scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर सरहद पर दिखी खटास, BSF ने PAK रेंजर्स को नहीं खिलाई मिठाई

गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच खटास देखने को मिली. इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई नहीं खिलाई, जबकि बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को मिठाई बांटी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच खटास देखने को मिली. इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई नहीं खिलाई, जबकि बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को मिठाई बांटी.

बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल से सटी फुलबारी  पोस्ट पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. अभी तक भारत-पाकिस्तान सीमा पर हर गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई खिलाते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने यह फैसला लिया है.

इसके साथ ही यह परंपरा भी टूट गई, जिसके तहत दोनों देश अपने-अपने गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते थे. सीमा पर तनाव के चलते ही बीएसएफ ने यह फैसला लिया है. इससे पहले गुरुवार को ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी.

Advertisement

पाकिस्तान की अपील पर हुई इस मीटिंग में दोनों ओर से सेक्टर कमांडर स्तर के अधिकारी शामिल हुए थे. यह फ्लैग मीटिंग सुचेतगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई. मालूम हो कि बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फायर उल्लंघन किया गया था, जिनमें भारत के सात नागरिक समेत 13 लोग शहीद हुए थे. पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर गोलीबारी हुई थी. बीएसएफ ने भी पाकिस्तान का मुकम्मल जवाब दिया था और उसे इसमें काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान

सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हाल के दिनों में हुए सीजफायर उल्लंघन पिछले 15 साल में जनवरी माह में होने वाले उल्लंघन में सबसे ज्यादा है. इस साल 21 जनवरी तक पाकिस्तान 134 से भी ज्यादा बार सीजफायर तोड़ चुका है. इससे पहले पाकिस्तान साल 2017 में कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर लगातार गोलियां बरसा रहा है. उसने गणतंत्र दिवस पर भी सीमा पर सीजफायर तोड़ा.

Advertisement
Advertisement