नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को लेफ्ट इंजन में आग लगने के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. प्लेन में चालक दल के सदस्यों समेत 76 यात्री सवार थे. विमान ने वीओआर लैंडिंग की और सुरक्षित एयरपोर्ट पर लौट आया. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान जारी करके इस इमरजेंसी लैंडिंग के संबंध में जानकारी दी.
वीओआर लैंडिंग पायलट्स द्वारा ग्राउंड-बेस्ड रेडियो स्टेशन जिसे वीओआर (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज) कहा जाता है, से सिग्नल का उपयोग करके हवाई जहाज को नेविगेट करने और लैंड करने का एक तरीका है. इमरजेंसी लैंडिंग का यह तरीका पायलट्स को रनवे के साथ हवाई जहाज को एक सीध में लाने में मदद करता है, जब अंधेरा होने, धुंध या बारिश की वजह से उन्हें रनवे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पड़ता.
Buddha Air flight makes VOR landing at Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu after sustaining a flame out from the left engine. The aircraft had 76 people on board including the crew: Tribhuvan International Airport pic.twitter.com/IHbxcXriRk
— ANI (@ANI) January 6, 2025
बुद्धा एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'उड़ान संख्या 953 काठमांडू से भद्रपुर जा रही थी, जब विमान के इंजन में तकनीकी समस्या आ गई. परिणामस्वरूप, विमान को वापस काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया और सुबह 11:15 बजे त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपालकालीन लैंडिंग कराई गई. हमारी तकनीकी टीम फिलहाल विमान का निरीक्षण कर रही है. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भद्रपुर भेजने की व्यवस्था की गई है.'
इससे दो दिन पहले दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट ने केरल के करिपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. पायलट ने प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की थी. फ्लाइट नंबर IX344 दुबई से करिपुर आ रही थी, जिसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित 182 यात्री सवार थे. बता दें कि प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण लैंडिंग के समय पहिये नहीं खुलते हैं, जो हादसे की वजह बन सकता है.