scorecardresearch
 

क्या है विवादों में घिरा फ्रांस का बुर्किनी मामला, आमने-सामने खड़ी हैं सरकारें

फ्रांस के ग्रेनोबल शहर ने मई महीने में सार्वजनिक स्विमिंग पूल में महिलाओं के बुर्किनी पहनने को मंजूरी दी थी. इस फैसले को बाद में अदालत ने रद्द कर दिया था. अब ग्रेनोबल प्रशासन ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर अदालत कभी भी फैसला सुना सकती है. 

Advertisement
X
फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डार्मानिन (photo:reuters)
फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डार्मानिन (photo:reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रांस में 2011 से बुर्के पर प्रतिबंध
  • बुर्किनी पर प्रतिबंध के खिलाफ कोर्ट पहुंचा ग्रेनोबल शहर

फ्रांस में बुर्किनी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. फ्रांस के ग्रेनोबल शहर ने पिछले महीने सार्वजनिक स्विमिंग पूल में महिलाओं के बुर्किनी पहनने को मंजूरी दी थी, जिसे अदालत ने रद्द कर दिया था. अब इस फैसले को ग्रेनोबल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर अदालत कभी भी फैसला सुना सकती है. 

Advertisement

बुर्किनी दरअसल कई मुस्लिम महिलाओं द्वारा स्विमिंग के दौरान पहने जाने वाला स्विम सूट है. इस स्विमसूट में शरीर पूरी तरह से ढका रहता है. यही वजह है कि इसे लेकर फ्रांस में विरोध के सुर उठते रहे हैं. 

ग्रेनोबल सरकार ने औपचारिक रूप से मई में महिलाओं को राज्य के सार्वजनिक स्विमिंग पूल में स्विमवियर बुर्किनी पहनने की मंजूरी दी थी. ग्रेनोबल प्रशासन ने लगभग दस साल के प्रतिबंध के बाद बुर्किनी के इस्तेमाल पर लगी रोक हटाई थी. हालांकि, फ्रांस की सरकार बुर्किनी के पक्ष में नहीं है. फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डार्मानिन ने बुर्किनी का विरोध करते हुए इसे सेक्युलरिज्म के खिलाफ बताया है.

उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य और समुदाय को उकसाने वाला है. यह फैसला मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता को लेकर हमारे कानूनों के विपरीत है.

क्या कहता है फ्रांस का धर्मनिरपेक्षता कानून

Advertisement

देश के धर्मनिरपेक्षता कानून 1905 के तहत स्विमिंग पूल सहित सावर्जनिक स्थानों पर धार्मिक प्रतीक चिह्नों को मंजूरी दी गई है. हालांकि, यह मंजूरी तभी तक है, जब तक यह सुरक्षा या स्वच्छता मानकों से किसी तरह का समझौता नहीं करे.

फ्रांस में बुर्किनी से जुड़ा यह विवाद स्वच्छता या सुरक्षा का नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े सामाजिक संघर्ष से जुड़ा हुआ है. ग्रेनोबल के मेयर एरिक पियोल ने अदालत में सुनवाई के दौरान कहा, हम नया अधिकार तैयार नहीं कर रहे. हम 2012 से पहले के दौर के नियमों में लौट रहे हैं.

2021 में कई महिला कार्यकर्ताओं पर ग्रेनोबल में सार्वजनिक स्विमिंग पूल में बुर्किनी पहनने पर जुर्माना लगाया गया था, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. अब इस मामले पर अदालत कभी भी फैसला सुना सकती है. फैसले की कोई तारीख तय नहीं है.

बुर्किनी 2016 में उस समय चर्चा में आया था, जब फ्रांस के लगभग 30 मेयरों ने सार्वजनिक स्विमिंग पूल में महिलाओं के बुर्किनी पहनने पर पाबंदी लगा दी थी. इस पाबंदी ने इस्लाम को लेकर बहस तेज कर दी थी. इसके एक महीने बाद ही फ्रांस के शहर नीस में आईएसआईएस के हमले में 87 लोगों की मौत हो गई थी. 

फ्रांस में पूरा चेहरा ढकने पर बैन

Advertisement

दरअसल, फ्रांस में 2011 में पूरा चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन बुर्किनी पर इस तरह का देशभर में कोई प्रतिबंध नहीं है. देश की कई स्थानीय सरकारों ने जरूर सार्वजनिक स्विमिंग पूल में बुर्किनी पहने पर रोक लगाई हुई है.

कान्स के मेयर डेविड लिसनार्ड ने सबसे पहले महिलाओं के बुर्किनी पहनने पर पाबंदी लगाई थी. उस समय लिसनार्ड ने बुर्किनी को चरमपंथी इस्लामियों की पोशाक कहा था. उन्होंने कहा था कि बुर्किनी नैतिकता और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है. फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने बुर्किनी को इस्लामिक प्रोपेगैंडा की पोशाक कहा था. वह अक्सर अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए इस्लाम विरोधी बयानबाजी करती रही हैं.

Advertisement
Advertisement