ब्राजील में एक भीषण बस दुर्घटना में 42 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए हैं. शनिवार दोपहर को टूरिस्ट बस दुर्घटना की शिकार हुई, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे.
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सांता कैटरीना प्रांत में एक घुमावदार
रास्ते पर बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो गया और बस सड़क से उतरकर खाई में
जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक दर्जुन एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजे
गईं, लेकिन शाम को अंधेरा होने के कारण बचाव और
तलाशी अभियान में बाधा आ रही थी.
-इनपुट IANS से