दक्षिण-पश्चिमी हैती के एक तटीय शहर में यात्रियों से खचाखच भरी एक बस चट्टान से टकरा गई और इस दुर्घटना में दो बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई.
हैती के नागरिक सुरक्षा अधिकारी सिल्वरा गियोम ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार दोपहर रोजोक्स शहर में हुई. उन्होंने बताया कि हादसे में 17 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें नजदीकी शहर जेरेमी के एक अस्पताल में ले जाया गया.
गियोम ने पहले कहा कि 23 लोगों की मौत हुई है लेकिन कुछ घंटे बाद उन्होंने इस संख्या में सुधार करते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल से मिली रिपोर्ट में कुछ गलती थी.