सेंट्रल तुर्की के कायसेरी प्रांत में शनिवार को एक बस में धमाके की खबर है. जानकारी के मुताबिक, धमाका कायसेरी में एक यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ. धमाके में 13 सैनिकों के मारे जाने की खबर है, जबकि 48 लोग घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बस में सिविल ड्रेस में सैनिक बैठे थे. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बस में बैठे एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि बस के पास से एक कार जा रही थी, जिसमें ब्लास्ट हुआ और बस में बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए.
Several wounded in blast in central Turkish city of Kayseri (Source: AFP)
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016