इटली के दक्षिण में स्थित राजमार्ग पर एक बस खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि बीती रात खाई में गिरने से पहले बस चालक ने इरपीनिया के मोंटेफोर्ट इरपीनो शहर के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. खाई में गिरने से पहले यह सड़क पर कई कारों से टकराई.
सरकारी रेडियो ने अवेलिनो पुलिस के हवाले से बताया है कि मारे गए लोगों में चालक भी शामिल है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण कैसे खो दिया लेकिन अभियोजक तकनीकी समस्याओं की जांच कर रहे हैं. बस में छुट्टियां मनाने वाले नेपल्स के लोग सवार थे.