scorecardresearch
 

मिस्र: बस हादसे में 28 लोगों की मौत, मृतकों में भारतीय पर्यटक भी शामिल

कपड़ा मजदूरों से भरी एक बस बीचोबीच सड़क पर एक कार से टकरा गई. सरकारी समाचार पत्र अल-अहराम ने अपने न्यूज पोर्टल पर इस घटना की जानकारी दी है. मृतकों में 22 पुरुष और महिलाएं हैं जो एक कपड़ा मिल में काम करने जा रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ANI)
सांकेतिक तस्वीर (ANI)

Advertisement

  • कपड़ा मजदूरों से भरी बस कार से टकराई
  • एक अन्य घटना में भारतीय पर्यटकों की मौत

मिस्र में शनिवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए जिनमें कुल 28 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कई भारतीय पर्यटक भी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में कई कपड़ा मजदूर भी मारे गए हैं. मिस्र के आधिकारिक मीडिया और अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को यह जानकारी दी.

यह जानलेवा घटना पोर्ट सैद और डेमिएट्टा के बीच हुई जहां कपड़ा मजदूरों से भरी एक बस बीचोबीच सड़क पर एक कार से टकरा गई. सरकारी समाचार पत्र अल-अहराम ने अपने न्यूज पोर्टल पर इस घटना की जानकारी दी है. मृतकों में 22 पुरुष और महिलाएं हैं जो एक कपड़ा मिल में काम करने जा रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस सड़क हादसे में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले एक और घटना में पर्यटकों से भरी दो बसें काहिरा से सटे एन सोखना रिसॉर्ट के पास एक ट्रक से टकरा गईं. एक मेडिकल सूत्र ने एएफपी को बताया कि इस दौरान दो मलेशियाई महिलाएं और एक भारतीय शख्स की मौत हो गई जबकि मिस्र के भी तीन लोगों की जान चली गई. इन तीन लोगों में एक बस ड्राइवर, एक टूर गाइड और एक सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं. तकरीबन 24 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं जिनमें कई पर्यटक हैं. कई घायलों की हालत नाजुक है.

मिस्र में सड़क हादसे आम हैं क्योंकि सड़कों की दशा काफी खराब है. मिस्र में यातायात नियमों का उल्लंघन भी आम समस्या है जिस पर सरकार नकेल कसने का दावा करती है लेकिन इसमें बहुत बड़ी कामयाबी नहीं मिली है. हर साल यहां हजारों लोगों की मौत सड़क हादसे में हो जाती है. साल 2018 में 8480 सड़क हादसे हुए जबकि 2017 में यह आंकड़ा 11,098 था. 2016 में सड़क हादसे के चलते 5 हजार से ज्यादा मौतें हुईं. 2017 में इसमें कुछ कमी दर्ज की गई और यह आंकड़ा 3747 दर्ज किया गया जबकि 2018 में यह संख्या 3087 है.

Advertisement
Advertisement