सर्बिया की एक खूबसूरत और सेक्सी महिला राजनेता की तस्वीरों ने उनके देश में सनसनी मचा दी है. दरअसल, एक अखबार ने उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें छापी हैं .
27 साल की वान्जा हैडजोविक सर्बिया के विदेश मंत्रालय में सलाहकार हैं और अब वो अपना करियर कूटनीतिज्ञ के तौर पर बनाना चाहती हैं. लेकिन अखबार में छपी उनकी तस्वीरों ने मंत्रालय में उनके सीनियर अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है.
विदेश मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक, 'सर्बिया के अंदर और बाहर कई लोग हैं जिनका मानना है कि ऐसी ग्लैमरस तस्वीरें उस महिला के लिए ठीक नहीं है जो बतौर कूटनीतिज्ञ अपना भविष्य बनाने के बारे में सोच रही हो.'
मीडिया मैनेजमेंट में डिग्री हासिल कर चुकीं वान्जा ने इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि सोमवार को इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें छाईं रहीं. पढ़ें: ब्रिटेन की मिनिस्टर के बोल्ड फोटो शूट ने उड़ाए होश
विदेश मंत्रालय में उनके बॉस और विदेश सचिव इवान ने कहा कि वान्जा सरकार की जांच के केंद्र में हो सकती हैं. यह याद रखना भी जरूरी है कि वान्जा की ट्रेनिंग चल रही थी और अभी तक उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है. हालांकि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जो कुछ हुआ उससे अधिकारी काफी शर्मिंदा हैं, लेकिन इवान ने तस्वीरें खिंचवाने और उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करने के वान्जा के अधिकार का बचाव भी किया.
उन्होंने कहा, 'सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर होना व्यक्ति विशेष का अधिकार है. लेकिन विदेश मंत्रालय में काम करने वाले हमारे कर्मचारियों को ऐसी साइट्स पर आचार संहिता का पालन करना चाहिए.'
इवान ने वान्जा की यह कहते हुए तारीफ भी की कि वो बहुत ही ईमानदारी और निष्ठा से अपना काम करती हैं.