scorecardresearch
 

भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने लिए सात फेरे

कैलिफोर्निया की शीर्ष कानून अधिकारी भारतवंशी कमला हैरिस अधिवक्ता डगलस एमहॉफ के साथ विवाह बंधन में बंध गईं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले साल हैरिस को सबसे सुंदर अटॉर्नी जनरल कहकर विवाद खड़ा कर दिया था.

Advertisement
X
हैरिस को ओबामा ने कहा था 'सबसे सुंदर अटॉर्नी जनरल'
6
हैरिस को ओबामा ने कहा था 'सबसे सुंदर अटॉर्नी जनरल'

कैलिफोर्निया की शीर्ष कानून अधिकारी भारतवंशी कमला हैरिस अधिवक्ता डगलस एमहॉफ के साथ विवाह बंधन में बंध गईं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले साल हैरिस को सबसे सुंदर अटॉर्नी जनरल कहकर विवाद खड़ा कर दिया था.

Advertisement

सेन फ्रांसिस्को गेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन की बहन माया हैरिस ने 22 अगस्त को सांता बारबरा में हुए विवाह समारोह में गायक दल का नेतृत्व किया.

कैलिफोर्निया के ओकलैंड में जन्मी हैरिस भारतीय मां और अमेरिकी पिता की संतान हैं. उनकी मां डॉ. श्यामला गोपालन ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ हैं, जो 1960 में चेन्नई से अमेरिका आकर बस गई थीं. उनके पिता डोनाल्ड हैरिस मूल रूप से जमैका से हैं और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं.

सेन फ्रांसिस्को गेट के मुताबिक, विवाह के दौरान दुल्हन पक्ष की परंपरा को निभाते हुए हैरिस ने दूल्हे के गले में फूलों की माला डाली और दूल्हे पक्ष की परंपरा को निभाते हुए एमहॉफ ने कांच का गिलास तोड़ा. विवाह समारोह में दुल्हन की भतीजी मीना ने एक कविता 'टच्ड बाय एन एंजेल' का पाठ किया.

Advertisement

राष्ट्रपति ओबामा ने बाद में हैरिस के विवाह में शामिल न हो पाने के लिए अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा, 'वे (हैरिस) बुद्धिमान हैं, समर्पित और सशक्त अधिकारी हैं. साथ ही वे अब तक की सबसे सुंदर अटॉर्नी जनरल हैं. यह सच है.'

हैरिस (49) कैलिफोर्निया की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी, पहली एशियाई-अमेरिकी और पहली महिला अटॉर्नी जनरल हैं.

Advertisement
Advertisement