scorecardresearch
 

पत्नी-बच्चों को मारने के लिए भारतीय मूल के शख्स ने चट्टानों के बीच गिरा दी अपनी कार! अब केस दर्ज

एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति ने अपनी गाडी को खतरनाक चट्टानों के बीच गिराकर अपनी पत्नी और बच्चों को मारने की कोशिश की है. व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का आरोप तय किया गया है. कार में वह व्यक्ति भी सवार था इसलिए माना जा रहा है कि वह खुद को भी मारने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
चट्टानों के बीच गिरी गाड़ी (Photo- Reuters)
चट्टानों के बीच गिरी गाड़ी (Photo- Reuters)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति ने खतरनाक चट्टानों के बीच गिराकर अपने परिवार को मारने की कोशिश की है. परिवार के साथ-साथ उसने खुद को भी मारने की कोशिश की लेकिन वो बच निकले. बचावकर्मियों का कहना है कि उनकी गाड़ी गहरी चट्टान में गिरी और वहां से परिवार का जिंदा निकल जाना एक चमत्कार है. 41 वर्षीय शख्स पर अपने परिवार की हत्या के प्रयास का आरोप लगा है.

Advertisement

सैन मेटो काउंटी जिले के अटॉर्नी स्टीव वागस्टाफ ने एक बयान में कहा कि 41 वर्षीय धर्मेश ए पटेल को भी 2 जनवरी की दुर्घटना में गंभीर शारीरिक चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है.

वागस्टाफ ने सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल को बताया कि दो बच्चों के पिता धर्मेश पटेल ने जानबूझ कर अपनी पत्नी और बच्चों को चट्टानों के बीच गिराकर मारने की कोशिश की और इस बात के पर्याप्त सबूत हैं. आसपास के गाड़ी वालों ने भी पटेल को गहरी चट्टानों के बीच अपनी गाड़ी को जानबूझ कर गिराते देखा. कई वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं जिनके आधार पर पटेल पर आरोप तय किए गए हैं. पटेल की पत्नी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

वागस्टाफ ने कहा कि जब बचावकर्मी परिवार को बचाने के लिए गहरी चट्टानों में उनके पास गए तब पटेल की पत्नी चिल्ला रही थी कि उसके पति ने जानबूझ कर गाड़ी को चट्टानों के बीच गिरा दिया. लेकिन बाद में पटेल की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Advertisement

वागस्टाफ का कहना है कि जो भी सबूत मिले हैं, वो यह स्थापित करने के लिए पर्याप्त हैं कि पटेल ने हत्या के इरादे से गाड़ी चट्टानों के बीच गिराई.

पटेल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उनके वकील जोश बेंटले ने कोर्ट से 9 फरवरी तक का समय मांगा है जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. जज ने जमानत न देने के अभियोजन पक्ष के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया और आदेश दिया कि पटेल अपने परिवार से दूर रहें.

पटेल साउथ कैलिफोर्निया अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का काम करते हैं. 2 जनवरी को वो अपने परिवार के साथ सैन फ्रांसिसको से लगभग 24 किमी दक्षिण पैसिफिक कोस्ट हाईवे पर जा रहे थे. उनके साथ उनकी 41 साल की पत्नी, सात साल की बेटी और 4 साल का बेटा था. इसी दौरान उन्होंने अपनी कार को डेविल्स स्लाइड में गिरा दिया जिसके बाद उनकी गाड़ी 76 मीटर नीचे चट्टानों के बीच चली गई.

डेविल्स स्लाइड बेहद खतरनाक माना जाता है और वहां गिरने के बाद किसी का जिंदा बच पाना बेहद मुश्किल है. बचावकर्मियों ने कहा कि परिवार का जिंदा बच पाना एक चमत्कार है. पिछले शुक्रवार को पटेल को जेल भेज दिया गया.

वागस्टाफ ने कहा कि उनका ऑफिस अभी भी यह नहीं जान पाया है कि पटेल ने गाड़ी चट्टानों के बीच क्यों गिरा दी. उन्होंने बताया कि पटेल ने अभी तक जांचकर्ताओं से कोई बात नहीं की है जिस कारण घटना का सही कारण सामने नहीं आ पाया है.

Advertisement

वागस्टाफ ने कहा, 'हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना क्यों हुई. हम यह भी पता कर रहे हैं कि पटेल किसी डिप्रेशन में तो नहीं था. ऐसा नहीं था कि उसने सिर्फ अपने परिवार को मारने की कोशिश की, बल्कि वह खुद भी अपनी जान देने की कोशिश में था.' 

Advertisement
Advertisement