कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में नाइट क्लब में पार्टी के दौरान लगी आग में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है. रविवार को प्रशासन ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हैं और लोगों को मलबे से निकालने का काम अब भी जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. जान-बूझकर आग लगाए जाने की संभावना से इनकार किया गया है लेकिन जांचकर्ता इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस बिल्डिंग में नियमों का उल्लंघन किया गया है.
सर्च ऑपरेशन जारी, बढ़ सकती है मरने वालों की तादाद
मेयर ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता पीड़ितों की तलाश और उनके परिजनों की मदद करना है. उन्होंने कहा, 'हमने सात परिवारों को उनके अपनों के चले जाने की बुरी खबर दी है.'
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रात करीब 11.30 बजे इस नाइट क्लब में उस वक्त आग लग गई थी, जब यहां के पार्टी चल रही थी. 2003 में रोड आइलैंड नाइट क्लब में आग लगने की घटना में 100 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से अमेरिका में हुआ ये सबसे जानलेवा हादसा है.
रविवार तक 35-40 फीसदी बिल्डिंग में ही लोगों की तलाश की जा सकी थी. मरने वालों में ज्यादातर 18 से कम उम्र के बताए जा रहे हैं. दूसरी मंजिल की छत गिर जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया था.