scorecardresearch
 

कैलिफोर्निया बना इच्छामृत्यु को अनुमति देने वाला पांचवा अमेरिकी राज्य

कैलिफोर्निया डॉक्टरों की मदद से आत्महत्या यानी इच्छामृत्यु को अनुमति देने वाला अमेरिका का पांचवां राज्य हो गया है. राज्य के गर्वनर ने एक विवादास्पद विधेयक पर दस्तखत कर दिए हैं जिससे लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त और तिल-तिल कर मर रहे मरीज डॉक्टरों की मदद से अपनी जान दे सकेंगे.

Advertisement
X
अमेरिका के पांचवे राज्य में दिया गया इच्छामृत्यु का अधिकार
अमेरिका के पांचवे राज्य में दिया गया इच्छामृत्यु का अधिकार

कैलिफोर्निया डॉक्टरों की मदद से आत्महत्या यानी इच्छामृत्यु को अनुमति देने वाला अमेरिका का पांचवां राज्य हो गया है. राज्य के गर्वनर ने एक विवादास्पद विधेयक पर दस्तखत कर दिए हैं जिससे लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त और तिल-तिल कर मर रहे मरीज डॉक्टरों की मदद से अपनी जान दे सकेंगे.

Advertisement

गवर्नर जेरी ब्राउन ने कल एक बयान में कहा कि उन्होंने फैसला करने से पहले कैथोलिक चर्च के सदस्यों और डॉक्टरों से परामर्श किया. कैथोलिक चर्च के सदस्यों ने इस प्रावधान पर ऐतराज जताया.

77 वर्षीय गर्वनर ने कहा, 'अंत में मैंने वह किया जो मैं मृत्यु का सामना करने पर करता. मुझे नहीं पता अगर मैं लंबी बीमारी और असाध्य दर्द का सामना करूं तो क्या करूंगा. हालांकि, मैं आश्वस्त हूं कि इस विधेयक से विकल्प पर विचार किया जा सकेगा. मैं दूसरों का अधिकार नहीं मारूंगा.' विधेयक के साथ कैलिफोर्निया मोंटाना, ओरेगन, वाशिंगटन और वेरमोंट के बाद सहयोग से आत्महत्या की अनुमति देने वाला पांचवा राज्य बन गया है.

 

Advertisement
Advertisement