scorecardresearch
 

यौन उत्‍पीड़न के बाद दोस्‍तों ने लड़की के प्राइवेट पार्ट्स पर बना दी ड्रॉइंग

कैलीफोर्निया की 15 साल की ऑड्री पॉट जब सुबह सोकर उठी तो उसे पता चला कि रात में उसका यौन शोषण किया गया था. यही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट्स में ड्रॉइंग तक की गई थी.

Advertisement
X
ऑड्री पॉट
5
ऑड्री पॉट

जब वह सुबह सोकर उठी तो उसे पता चला कि रात में उसका यौन शोषण किया गया था. यही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट्स में ड्रॉइंग तक की गई थी. इस घिनौनी वारदात में कोई और नहीं बल्कि लड़की के ही तीन दोस्‍त शामिल हैं. लड़की ने सितंबर 2012 में आत्‍महत्‍या कर ली थी.

Advertisement

घटना अमेरिका के कैलीफोर्निया की है. लड़की के घरवालों ने अब पहली बार अपनी बेटी के दर्द को बयां करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्‍या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. इन तीनों लड़कों की उम्र 16 साल है और इन पर सेक्‍स के इरादे से हमला करने और चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी के आरोप लगे हैं.

घरवालों के मुताबिक 15 साल की ऑड्री पॉट ज्‍यादा शराब पीने के बाद अपने दोस्‍त के कमरे में सो गई थी. जब सुबह उसे होश आया तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ यौन उत्‍पीड़न किया गया है. इतना ही नहीं आरोपी लड़कों ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर पेन से निशान बनाए, ड्रॉइंग की और उसके फोटो भी खींच लिए. इस वारदात के एक हफ्ते बाद लड़की ने खुद को संभालकर उन आरोपी लड़कों का सामना करने की कोशिश की, जिन्‍हें वो जूनियर हाईस्‍कूल से जानती थी. उसे शक था कि उसके साथ जो भी हुआ उसके लिए वे ही जिम्‍मेदार हैं. उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Advertisement

दरअसल, ऑड्री पॉट ने स्‍कूल में देखा कि लड़कों का एक ग्रुप मोबाइल पर कुछ देख रह है. थोड़ी देर में उसे एहसास हुआ कि मोबाइल में उसकी ही आपत्तिजनक तस्‍वीर है. इस बात से दुखी ऑड्री ने फेसबुक पर लिखा, 'उस रात मेरे साथ जो भी हुआ वह मुझे याद तक नहीं है, लेकिन पूरा स्‍कूल जान गया है. उसने लिखा, 'मैं बहुत रोई जब मुझे पता चला कि उन्‍होंने मेरे साथ क्‍या किया है.'

घटना के आठ दिन बाद ऑड्री ने अपनी मां को बुलाकर कहा कि वह अब स्‍कूल में और नहीं रह सकती और उसे घर जाना है. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि उसके साथ क्‍या हुआ है. इसके बाद उसने सितंबर 2012 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

ऑड्री के घरवालों ने सैन जोस में सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपनी बच्ची के साथ हुई इस वारदात से जुड़े नए तथ्‍य सामने रखे. उन्‍होंने मांग की कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी लड़कों को एडल्‍ट मानते हुए उनके खिलाफ अदालती कार्यवाही की जाए. हालांकि इन लड़कों की उम्र 16 साल ही है, ऐसे में कैलीफोर्निया का कानून इन्‍हें वयस्‍क नहीं मान सकता है. उनका कहना है कि आरोपियों ने सबसे पहले ऑड्री के शॉर्ट्स उतारे. इसके बाद लड़की का यौन उत्‍पीड़न किया गया.

Advertisement

इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर सेक्‍स के इरादे से हमला करने और चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी के भी आरोप लगे हैं. कैलीफोर्निया के कानून के मुताबिक अगर पीड़‍िता अचेत हो और यौन हमले का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हो, तो आरोपियों के खिलाफ ऐसे ही हल्‍के आरोप लगते हैं.

Advertisement
Advertisement