scorecardresearch
 

धधकती आग, आसमान में काले धुएं का गुबार, हजारों आशियाने खाक... लॉस एंजिल्स में हर ओर त्राहिमाम

Los Angeles Wildfires: तेज गति से चल रही हवा आग को और बढ़ा रही है. इस गोल्डेन सिटी पर मानों कालिख पुत गई है. कभी लाइट्स की रोशनी में जगमाने वाला यह शहर अब आग की तपिश झेल रहा है. अमेरिकी फिल्म उद्योग (हॉलीवुड) को आग की वजह से भारी नुकसान हो रहा है.

Advertisement
X
लॉस एंजिल्स में पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके से शुरू हुई आग पश्चिमी पहाड़ियों तक पहुंच चुकी है. (AP Photo)
लॉस एंजिल्स में पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके से शुरू हुई आग पश्चिमी पहाड़ियों तक पहुंच चुकी है. (AP Photo)

जंगलों में धधकती आग. ऊंची उठती लपटें. आसमान में काले धुएं का गुबार और हर ओर मचा त्राहिमाम. कुछ ऐसा ही दृश्य बीते चार दिनों से कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में दिखाई दे रहा है. जंगलों में लगी आग ने लॉस एंजिल्स शहर को भी अपने आगोश में ले लिया है. चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. अब तक 11 लोगों की जंगल की आग में झुलसकर मौत हो चुकी है और 10 हजार से अधिक घर और अन्य इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं, हजारों गाड़ियां भी आग में जल चुकी हैं. करीब 1.5 लाख लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, वहीं इतने ही और लोगों को किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

Los Angeles Wildfires 5th

यह भी पढ़ें: जल रहा हॉलीवुड! तस्वीरों में देखें कैसे आग की चपेट में आया जंगल से सटा लॉस एंजिल्स

तेज गति से चल रही हवा आग को और बढ़ा रही है. इस गोल्डेन सिटी पर मानों कालिख पुत गई है. कभी लाइट्स की रोशनी में जगमाने वाला यह शहर अब आग की तपिश झेल रहा है. अमेरिकी फिल्म उद्योग (हॉलीवुड) को आग की वजह से भारी नुकसान हो रहा है. कई सेलिब्रेटी के घर जलकर तबाह हो गए हैं. वहीं लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स समेत अन्य पॉश इलाकों में रहने वाले हॉलीवुड सितारों को अपना आशियाना छोड़कर दूसरी जगह जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

Los Angeles Wildfires

जंगल की इस भयावह आग ने कैलिफोर्निया के सेंट मोनिका और मालिबू के बीच पैसिफिक पैलिसेड्स के करीब 1200 एकड़ से ज्यादा के इलाके को अपने आगोश में ले लिया. जंगल में आग की भयानक उठती लपटें शुक्रवार देर रात लॉस एंजिल्स के रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ गईं, जिससे हाहाकार मच गया. फायर फाइटर्स ने करीब 30 हजार लोगों को तुरंत पैसिफिक पैलिसेड्स छोड़ने की सलाह दी और उनसे किसी सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की. इस दौरान करीब 13 हजार इमारतों और घरों पर भी खतरा मंडराया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इतना भयानक मंजर... जैसे परमाणु बम गिराया गया हो', लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, अब तक 11 की मौत

Los Angeles Wildfires 2nd

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम के मुताबिक हजारों घर और इमारतें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं और आने वाले दिनों में आग के तेजी से फैलने के कारण और नुकसान होने की आशंका है. दरअसल, कैलिफोर्निया के जंगल में आग लगने से पहले ही राष्ट्रीय मौसम विभाग ने 7 जनवरी से 9 जनवरी तक लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकांश हिस्सों में भयंकर आग की स्थिति के लिए अलर्ट जारी कर दिया था. शहर में 50 से 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की गई थी. इसी तेज हवा के कारण जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रद्द किया इटली दौरा, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की ले रहे जानकारी

Los Angeles Wildfires 3rd

बता दें कि अब तक जंगल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है. 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है. आग से करीब 10 हजार इमारतें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों की ओर जाने के निर्देश दिए गए हैं. आसमान से हेलिकॉप्टर लगातार आग बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं और पानी की बौछारें कर रहे हैं. लॉस एंजिल्स में पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके से शुरू हुई आग अब पश्चिमी पहाड़ियों तक पहुंच चुकी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका: लॉस एंजिल्स की जंगल में हार से हाहाकार, एक लाख लोग घर छोड़कर भागे

Los Angeles Wildfires 4th

यह भी पढ़ें: 2050 तक डूब जाएंगे न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को समेत US के कई तटीय राज्य, NASA की रिपोर्ट

वेंचुरा काउंटी में आग ने 50 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 60 से ज्यादा कंपनियों को भेजा गया है. वेंचुरा काउंटी के अलावा केनेथ में भी आग भड़की है, जो कि 800 एकड़ के इलाके में फैल चुकी है. लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर सेफ्टी हेड एंथोनी मैरोन ने उन रिपोर्टों को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा है कि आग बुझाने के लिए पानी की कमी है. उन्होंने, 'मेरे पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि इस आग के कारण लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. हम पीडब्ल्यूडी के साथ कोऑर्डिनेशन में हैं.' एंथोनी मैरोन ने लोगों से अपील की कि जगह खाली करने के लिए वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement