scorecardresearch
 

कंबोडिया के एक होटल में लगी भीषण आग, करीब 19 की मौत, 30 लोग घायल

कंबोडिया के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आग पर करीब 70 फीसदी काबू पा लिया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

Advertisement
X
कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग (फोटो- ट्विटर)
कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग (फोटो- ट्विटर)

कंबोडिया के पोइपेट में एक होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद कई लोग लापता हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आग पर करीब 70 फीसदी काबू पा लिया गया है. 

Advertisement

पोइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी होटल और कसीनो में ये हादसा हुआ है. आग में करीब 50 लोगों के फंसे होने की खबर है. होटल में लगी आग कई घंटों तक भड़कती रही. घटनास्थल से चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग से बचने के लिए लोग 5वीं मंजिल से नीचे जमीन पर कूद रहे हैं. 

करीब 70 फीसदी आग पर काबू

होटल में आग से व्यापक क्षति देखने को मिली है, जबकि फायर ब्रिगेड की ओर से दावा किया गया है कि अबतक 70 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया. होटल में आग की ये घटना आधी रात के आसपास शुरू हुई, जिसके बाद भड़कते हुए आग ने बिल्डिंग के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार 1:30 बजे) तक कुल 53 लोगों को बचाया जा चुका था. 

Advertisement

करीब छह घंटे तक भड़कती रही आग

आग पर काबू पाने के लिए कई नागरिक भी वॉलंटियर के रूप में शामिल हो गए. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो होटल और कैसीनो परिसर में लगी आग करीब छह घंटे से तक अनियंत्रित रही. एक वीडियो क्लिप में छत का एक बड़ा हिस्सा अभी भी जलता हुआ दिख रहा है. होटल के अन्य हिस्से जले हुए और खोखले दिखाई दिए. आग की घटना के बीच कसीनो के कर्मचारी भाग निकले, बाहर मौजूद लोगों ने उन्हें नीचे उतरने में मदद की.

Advertisement
Advertisement