scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिलाने की मुहिम, अमेरिकी सदन ने भेजा नामांकन

नोबेल समिति को भेजे लेटर में ट्रंप के कुछ प्रबल समर्थक सांसदों ने यह आग्रह किया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति कायम करने के लिए ट्रंप को 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिलाने के लिए अभियान शुरू हो गया है. अमेरिकी जन प्रतिनिधि सभा के 18 रिपब्लिकन सांसदों ने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने के लिए अपने देश की तरफ से नामांकित किया है.

नोबेल समिति को भेजे लेटर में ट्रंप के कुछ प्रबल समर्थक सांसदों ने यह आग्रह किया है कि कोरियाई जंग को खत्म करने, कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त करने और इस पूरे इलाके में शांति कायम करने के लिए ट्रंप को 2019 को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए.

कोरिया में शांति के लिए योगदान

इस पत्र पर कई ऐसे सांसदों ने दस्तखत किए हैं जो अमेरिका के विभिन्न रिपब्लिकन प्रभाव वाले इलाके में सीनेटर और गवर्नर जैसे पदों के लिए आगे चुनाव लड़ेंगे. नोबेल फाउंडेशन के नियम के मुताबिक किसी नॉमिनेशन को वैध माना जाता है, यदि उसे किसी संप्रभु राष्ट्र के राष्ट्रीय स्तर की संसद के सदस्य, कैबिनेट मंत्री या मौजूदा राष्ट्राध्यक्ष ने भेजा हो.

Advertisement

ट्रंप को यदि दुनिया का यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलता है, तो वह यह सम्मान हासिल करने वाले अमेरिका के पांचवें राष्ट्रपति होंगे. इसके पहले बराक ओबामा को भी यह सम्मान मिल चुका है.

गौरतलब है कि ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन मई के अंत या जून की शुरुआत में एक ऐतिहासिक सम्मेलन करने की योजना बना रहे हैं. दोनों देशों के बीच एक समझौता हो सकता है जिससे उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों पर रोक लगाएगा और दुनिया को इसकी पुष्ट‍ि करने का भी मौका देगा.

इस हफ्ते दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने भी इस बात का समर्थन किया है कि कोरियाई संकट को हल करने में मदद के लिए ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement