कनाडा के बड़े भूभाग में 100 से ज्यादा जगहों पर भीषण आग लगी है जिसके कारण हजारों लोगों को अपने घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को एक ताजा रिपोर्ट में बताया कि केवल ससकैच्वान में 118 जगहों पर आग लग गई है जिनमें से 20 जगहों पर लगी आग को अधिकारियों ने नियंत्रण से बाहर बताया है.
सैकड़ों लोग हुए बेघर
सैन्य बल प्रांत में पहुंचने लगे हैं और कनाडाई सरकार ने कहा है कि वह एक दमकल बल समेत 1400 जवानों को वहां भेजेगी. 13,000 से अधिक लोग अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सामुदायिक केंद्रों में रह रहे हैं. उन्हें एक सप्ताह पहले बाहर निकाला गया था.
मौसम में आए बदलाव से लगी आग
ससकैच्वान के गर्वनमेंट रिलेशंस मिनिस्टर जिम रीटर ने कहा, यह उनके लिए बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मौसम की बदलती परिस्थितियों के कारण लोगों के वापस आने का समय तय नहीं है. ससकैच्वान के अलावा दो अन्य प्रांत भी जंगल में आग की समस्या से जूझ रहे हैं. रीटर ने कहा कि असामान्य सूखे और अधिक तापमान के कारण यह समस्या और बढ गई है.
- इनपुट IANS