scorecardresearch
 

ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ WTO पहुंचा कनाडा, जस्टिन ट्रूडो बोले- जरूरत पड़ी तो...

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के आयात पर 25% टैरिफ लगा दिया, जिससे वित्तीय तनाव पैदा हुआ है. कनाडा ने WTO में शिकायत दर्ज कराई है. प्रधानमंत्री ट्रूडो ने अमेरिकी उत्पादों पर समान टैरिफ से पलटवार किया. दोनों देशों के बीच यह विवाद वैश्विक व्यापार को प्रभावित कर सकता है. चीन ने भी अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ WTO में मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो
डोनाल्ड ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर लगाए गए 25 फीसदी आयात शुल्क ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है. इसके जवाब में, कनाडा ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. कनाडा की WTO में राजदूत ने कहा कि यह फैसले हमारे हितों के खिलाफ है और हम अपनी सुरक्षा के लिए इस पर प्रतिक्रिया देना जरूरी समझते हैं.

Advertisement

ट्रंप के इस कदम से लगभग 2.2 ट्रिलियन डालर वार्षिक व्यापार प्रभावित हो सकता है. यह फैसला उस वक्त आया जब ट्रंप ने कनाडा पर अमेरिका में फेंटेनाइल ड्रग्स की एंट्री पर रोक लगाना चाहते हैं, और उनके मुताबिक कनाडा और मेक्सिको को उन्होंने इसपर रोक लगाने के लिए एक महीने का वक्त दिया था, लेकिन उपाय विफल रहे और इसलिए दोबारा टैरिफ लागू करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Trump Gold Card Plan: क्या फ्लॉप हो जाएगा ट्रंप का ये वाला दांव? बड़े लोग ही कह रहे, 'ऑफर बेकार, नहीं है दिलचस्पी'

अमेरिकी प्रशासन से फैसले पर पुनर्विचार की अपील!

यह टैरिफ मंगलवार को प्रभाव में आया और इसका असर दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर देखा जा रहा है. कनाडा की राजदूत नादिया बी थियोडोर ने इस फैसले को 'अप्रिय' बताया और अमेरिकी प्रशासन से पुनर्विचार करने की अपील की. उन्होंने कहा, "हम इसे विवाद समाधान प्रक्रिया के रूप में ले रहे हैं और WTO के माध्यम से इसका समाधान ढूंढना चाहते हैं."

Advertisement

डब्ल्यूटीओ के एक अधिकारी ने एएफपी से बातचीत में पुष्टि की है कि "कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ अतिरिक्त टैरिफ के लिए विवाद प्रक्रिया शुरू की है." अगर 60 दिनों के भीतर कोई समाधान नहीं निकले, तो WTO में न्यायिक फैसले के लिए कनाडा अनुरोध कर सकता है.

अगर ट्रंप ने फैसले नहीं बदला तो और भी टैरिफ लगाए जाएंगे!

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के टैरिफ को "बहुत ही गलत फैसला" कहा और अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करके पलटवार किया. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत होने पर तीन हफ्तों में और अधिक अमेरिकी आयात पर भी टैरिफ लगाया जा सकता है, जिसका मूल्य 86.5 बिलियन अमेरिकी डालर होगा.

यह भी पढ़ें: अब यूक्रेन को सीक्रेट इनपुट्स नहीं देगा अमेरिका, ट्रंप और जेलेंस्की की नोंकझोंक के बाद फैसला

इस बीच, चीन ने भी ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर लगाए गए 10 प्रतिशत टैरिफ के खिलाफ WTO में विवाद शुरू किया है, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच नए ट्रेड वार का खतरा मंडरा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement