scorecardresearch
 

Chandra Arya: टकराव के रास्ते पर कनाडा, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर चंद्र आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक

द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चंद्रा आर्य ने अपने भारत दौरे के बारे में कनाडा की सरकार को सूचित नहीं किया था. जबकि उस समय भारत और कनाडा के संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे थे. 

Advertisement
X
चंद्रा आर्य ने पिछले साल भारत पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी
चंद्रा आर्य ने पिछले साल भारत पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी

कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य (Chandra Arya) पर रोक लगा दी है. पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है. यह फैसला उन पर भारत सरकार से करीबी संबंध रखने के आरोपों के बीच आया है. उन्होंने पिछले साल भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात भी की थी.

द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चंद्रा आर्य ने अपने भारत दौरे के बारे में कनाडा की सरकार को सूचित नहीं किया था. जबकि उस समय भारत और कनाडा के संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे थे. 

Advertisement

हालांकि, कनाडा सरकार और लिबरल पार्टी ने चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का कोई कारण नहीं बताया है. सूत्रों का कहना है कि कनाडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (सीएसआईएस) ने भारत सरकार के साथ आर्य के कथित करीबी संबंधों को लेकर कनाडा सरकार को जानकारी दी थी. आर्य ने विदेशी दखल मामले पर ब्रीफिंग भी ली थी, जिसे लेकर चिंता जताई गई थी.

इन आरोपों को चंद्रा आर्य ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि आगामी चुनाव में लिबरल पार्टी की ओर से मेरे चुनाव लड़ने पर रोक लगाने को लेकर ग्लोब एंड मेल ने आज एक आर्टिकल पब्लिश किया है. सांसद होने के नाते मेरी कनाडा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई राजनयिकों और राष्ट्रप्रमुखों से बातचीत होती है. मैंने ऐसी किसी भी मुलाकात के लिए कभी सरकार से अनुमति नहीं ली. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि लिबरल पार्टी को मुख्य आपत्ति कनाडाई हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर मेरे मुखर होने और खालिस्तानी चरमपंथ को लेकर मेरे दृढ़ रुख से है.

बता दें कि इससे पहले चंद्रा आर्य की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी. नेपियन निर्वाचन क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी रद्द की गई थी. मालूम हो कि चंद्रा आर्य कनाडा में खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठते रहे हैं. इससे नाराज खालिस्तानी समूह उन पर निशाना साधते रहे हैं. 

पिछले साल अक्टूबर में खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से आर्य के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. पन्नू लगातार चंद्रा आर्या को धमकी देता रहा है. कुछ समय पहले पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा था कि चंद्रा आर्य और उनके समर्थकों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है. चंद्रा आर्य कनाडा में भारत के एजेंडे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्हें कनाडा की नागरिकता छोड़कर भारत लौट जाना चाहिए.

कौन हैं कनाडा के हिंदू सांसद चंद्रा आर्य?

चंद्रा आर्य मूल रूप से कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं. मई 2022 में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जब उन्होंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात की थी. कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन, ओंटारियो के चुनावी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले चंद्रा आर्य कर्नाटक के तुमकुट जिले से ताल्लुक रखते हैं.

Advertisement

उन्होंने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कौसाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, धारवाड़ से की. 2006 में वह कनाडा चले गये. राजनीति में आने से पहले वह इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष थे. जब उन्होंने कन्नड़ में भाषण दिया था तो भारत में भी कई नेताओं ने उनके वीडियो को शेयर किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement