scorecardresearch
 

फिर सामने आया टुड्रो सरकार का असली चेहरा, खालिस्तानी गिरोह का हिस्सा रहे पुलिस अधिकारी को दी क्लीन चिट

कनाडा की पुलिस ने कहा कि हरिंदर सोही लोगों को निहत्था करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने कहा कि मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन तेजी से बढ़ गया, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गईं और अधिकारियों ने उन वस्तुओं को जब्त कर लिया, जिनका इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जा सकता था.

Advertisement
X
सार्जेंट हरिंदर सोही ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल था. (Photo: Social Media)
सार्जेंट हरिंदर सोही ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल था. (Photo: Social Media)

खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में शामिल होने के कारण निलंबित किए गए एक पुलिस अधिकारी को कनाडा सरकार ने क्लीन चिट दे दी है. इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर के परिसर में जाकर श्रद्धालुओं पर हमला किया था.

Advertisement

कनाडा की क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि मंदिर पर हमले के वायरल वीडियो में देखा गया पुलिस अधिकारी हरिंदर सोही उन लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, जिन्होंने सरेंडर करने इनकार कर दिया था. 3 नवंबर के कई वीडियो में सोही आक्रामक तरीके से खालिस्तानी झंडा लहराते हुए देखा जा गया था.

अब कनाडा की स्थानीय पील पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जांच के दौरान अधिकारी ने अपने कर्तव्यों का काननी रूप ढंग से पालन किया. यह घटना दिवाली के सप्ताहांत की है, जब खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की, जहां भारतीय उच्चायोग ने सार्वजनिक शिविर लगाया हुआ था. जब भीड़ भारत विरोधी नारे लगा रही थी तब पील पुलिस के सार्जेंट सोही ने खालिस्तानी झंडा थाम रखा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी टाइगर फोर्स का लीडर, लॉरेंस से दुश्मनी, ISI का गुर्गा... जानिए क्यों अर्श डाला पर है खुफिया एजेंसियों की नजर

सोही को क्लीन चिट

अब सोही को क्लीन चिट देना आश्चर्यजनक है. पील पुलिस ने कहा कि सोही लोगों को निहत्था करने की कोशिश कर रहा था, क्योंकि वीडियो में उसे सादे कपड़ों में और ड्यूटी से बाहर दिखाया गया था. पुलिस ने कहा कि मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन तेजी से बढ़ गया, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गईं और अधिकारियों ने उन वस्तुओं को जब्त कर लिया, जिनका इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जा सकता था.

पील पुलिस का कहना है कि अधिकारियों ने तनाव कम करने की कोशिश की. कनाडाई पुलिस ने कहा, "शांति और व्यवस्था बनाए रखने तथा चोटों और आगे बढ़ने से रोकने के लिए, अधिकारियों ने कई वस्तुओं को जब्त करना शुरू कर दिया, जिनका इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जा सकता था, जिनमें बल्ले, लाठियां और झंडे के डंडे शामिल थे."

पील पुलिस ने झगड़े में अधिकारी का बॉडीकैम फुटेज जारी किया, जिसमें सोही एक ऐसे व्यक्ति को निहत्था करने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो हथियार देने से इनकार कर रहा था और आक्रामक हो गया था. फुटेज में दिख रहा है कि अधिकारी एक आदमी के पास जाता है जिसके हाथ में डंडा है और वह उससे डंडा छीनने की कोशिश कर रहा है. आदमी ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच थोड़ी झड़प हुई और फिर अधिकारी ने डंडा जब्त कर लिया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कनाडा: ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर हुए प्रदर्शनों पर पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

मंदिर परिसर में घुस गए थे खालिस्तानी

आपको बता दें कि पुलिस और खालिस्तानी समर्थकों के बीच विवाद के दौरान, एक कनाडाई पुलिस अधिकारी हरिंदर सोही को खालिस्तानी झंडा पकड़े हुए कैमरे में कैद किया गया था और उस दौरान लाठी-डंडों से लैस समर्थक भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. पील क्षेत्रीय पुलिस के सार्जेंट सोही को वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया. कनाडाई पुलिस ने बयान में कहा, "जांच के बाद, यह निर्धारित किया गया कि वीडियो में दिखा रहा अधिकारी एक ऐसे व्यक्ति को निहत्था करने का प्रयास कर रहा था, जिसने अपना हथियार सौंपने से इनकार कर दिया था और टकराव की स्थिति में आ गया था. इस तरह उसने अपने कर्तव्यों का विधिसम्मत निष्पादन किया."

ब्रैम्पटन में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमले के बाद, पीएम मोदी सहित भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की थी और कनाडा सरकार से ऐसे हमलों से पूजा स्थलों की रक्षा करने का आग्रह किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement