खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खटास से भरे हुए हैं. इस बीच खबर है कि कनाडा में निज्जर के एक सहयोगी के घर पर हमला किया गया है.
यह हमला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के साउथ सर्रे मे हुआ है. खालिस्तानी आतंकी के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस का कहना है कि गुरुवार को साउथ सर्रे में एक घर पर गोलियां बरसाने की खबर थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद हम भी मौके पर पहुंचे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
जिस घर पर हमला हुआ है, वह सिमरनजीत सिंह का है, जिसे निज्जर का करीबी बताया जा रहा है. इस शूटिंग की वजह से इस इलाके की एक कार को भारी नुकसान पहुंचा है. सिमरनजीत के घर पर गोलियों के कई निशान साफ देखे गए हैं. कोरपोरल सर्बजीत संघा के मुताबिक, इस घटना की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है.
कनाडा में हुई थी निज्जर की हत्या
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है. निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया और जैसो को तैसा की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनियक को भी निष्कासित कर दिया था.