कनाडा के सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान में अपना सैन्य अभियान बुधवार को समाप्त कर दिया. कनाडा के सुरक्षा बल यहां उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएचएफ) के तहत पिछले 12 वर्षों से अधिक समय से तैनात थे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नाटो के नेतृत्व वाले आईएसएचएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कनाडा ने बुधवार को यहां आईएसएचएफ के मुख्यालय में ध्वजा अवरोहण समारोह के दौरान अफगानिस्तान में पिछले 12 वर्षों से अधिक समय से जारी अपना सैन्य अभियान समाप्त कर लिया है.
अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो के कमांडर जनरल जोसेफ एफ. डनफोर्ड जूनियर ने कहा कि आईएसएचएफ मिशन की सफलता में कनाडा के सशस्त्र बल विश्वसनीय एवं महत्वपूर्ण भागीदार रहे. कनाडा ने कंधार प्रांत की सुरक्षा सुनिश्िचत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
साथ ही नाटो के प्रशिक्षण मिशन में देशभर में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में वर्ष 2001 से 2014 के बीच 40,000 से अधिक कनाडाई सशस्त्र बलों की तैनाती की गई.