scorecardresearch
 

कनाडा: टोरंटो में रेस्टोरेंट के पास अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत, 13 जख्मी, शूटर ढेर

पुलिस के अनुसार, ग्रीकटाउन में स्थित एक रेस्तरां से रात करीब 10 बजे उनके पास फोन आया जिसके पास वह वहां पहुंचे. चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने करीब लगातार 25 गोलियों की आवाज़ सुनी.

Advertisement
X
कनाडा के टोरंटो में अंधाधुंध फायरिंग (फोटो- रॉयटर्स)
कनाडा के टोरंटो में अंधाधुंध फायरिंग (फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

कनाडा के टोरंटो शहर के ग्रीकटाउन इलाके में रविवार देर शाम (स्थानीय समयानुसार) एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में एक नाबालिग भी है, जिसकी हालत ठीक नहीं है. टोरंटो पुलिस के अनुसार गोलीबारी करने वाला शख्स भी मर चुका है.

स्थानीय पत्रकार डेविड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हमलावर गोलीबारी करता हुआ दिख रहा है. हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए हैं और वह अंधाधुंध गोलीबारी कर रहा है. वीडियो देखें...

पुलिस के अनुसार, ग्रीकटाउन में स्थित एक रेस्टोरेंट से रात करीब 10 बजे उनके पास फोन आया जिसके पास वह वहां पहुंचे. चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने करीब लगातार 25 गोलियों की आवाज़ सुनी.

इस गोलीबारी में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

टोरंटो पैरामेडिक सर्विसेज ने 'सीएनएन' के साझेदार 'सीटीवी' को बताया कि आठ लोगों को एंबुलेंस से विभिन्न चिकित्सा केंद्रों में ले जाया गया जिसमें छह को ट्रॉमा अस्पताल और एक घायल को पीडियाट्रिक ट्रॉमा और दूसरे को किसी और अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में और जानकारी जल्द ही मुहैया कराएंगे.

Advertisement
Advertisement