चीन, कनाडा और मैक्सिको ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. तीनों देशों ने यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के उस बयान के बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका प्रशासन मंगलवार से इन देशों से आने वाले सभी वस्तुओं पर व्यापक टैरिफ लगाएगा. इस कदम से उत्तरी अमेरिका में व्यापारिक तनाव और बढ़ा है.
कनाडा ने क्या कहा?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के फैसले की निंदा करते हुए इसे 'अनुचित' बताया और कसम खाई कि कनाडा अमेरिका के टैरिफ का जवाब जरूर देगा. सोमवार को ट्रूडो ने जवाबी टैरिफ का एक पैकेज पेश किया. ट्रंप ने फरवरी में टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर दिया था जिसके बाद यह पहली बार है जब कनाडा ने जवाबी टैरिफ को लेकर कोई प्लान पेश किया है.
ब्लूमबर्ग ने ट्रूडो के हवाले से लिखा, 'पहले चरण में अमेरिकी निर्यातकों से लगभग 30 अरब कनाडाई डॉलर (20.6 अरब अमेरिकी डॉलर) कीमत के सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. जब तक अमेरिका अपने टैरिफ का फैसला वापस नहीं लेता, उस पर ये टैरिफ न्यूयॉर्क समय के अनुसार रात 12.01 बजे से लागू होंगे.'
ट्रूडो ने आगे कहा कि कनाडा दूसरे दौर में अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. यह टैरिफ कनाडा आने वाले 125 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर तीन हफ्ते के लिए लगेगा. टैरिफ के तीसरे दौर में ऑटोमोबाइल, स्टील और एल्युमीनियम सहित प्रमुख क्षेत्रों को टार्गेट किया जाएगा.
ट्रूडो ने कहा, 'जब तक अमेरिका टैरिफ को लेकर अपने कदम पीछे नहीं खींचता, तब तक हमारे टैरिफ लागू रहेंगे.'
ट्रंप के टैरिफ पर मैक्सिको की प्रतिक्रिया
मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप के टैरिफ का संयमित तरीके से जवाब दिया है. उन्होंने संकेत दिया है कि उनका देश किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले इस बात का इंतजार करेगा कि ट्रंप अपनी धमकी पर अमल करते हैं या नहीं.
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, शिनबाम ने आश्वासन दिया कि अगर टैरिफ लागू होते हैं तो मेक्सिको के पास बैकअप प्लान मौजूद हैं.
शिनबाम ने कहा, 'हमारे पास प्लान बी, सी, डी है.' हालांकि, उन्होंने अपनी योजनाओं को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.
मैक्सिको के अधिकारियों ने हाल ही में अमेरिका में अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार और सुरक्षा नीतियों पर बातचीत की थी. इस दौरान टैरिफ को टालने पर भी बात हुई थी. शिनबाम ने इस चर्चा को 'सौहार्दपूर्ण' बताया था और कहा कि दोनों देशों के बीच समन्वय "अब तक बहुत अच्छा" रहा है.
टैरिफ लागू होने को लेकर ट्रंप क्या बोले?
सोमवार को रूजवेल्ट रूम से बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया कि कनाडा और मैक्सिको दोनों से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ मंगलवार से लागू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों से अवैध तरीके से आने वाले फेंटेनाइल जैसे नशीले ड्रग्स और अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए ये उपाय जरूरी है.
ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा, 'कल से कनाडा पर 25 प्रतिशत और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. और इसकी शुरुआत हो जाएगी. उन्हें टैरिफ का सामना करना ही होगा.'
चीन ने भी ट्रंप के टैरिफ का दिया करारा जवाब
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आ रहे चीनी सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी जो 4 मार्च से लागू हो गया है. चीन पर पहले से ही 10 प्रतिशत का टैरिफ है और नए टैरिफ के बाद चीन पर अमेरिका का कुल टैरिफ बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है.
अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 10-15 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. अमेरिकी टैरिफ को लेकर चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'अमेरिका के एकतरफा टैरिफ उपाय विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन करते हैं. ये चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग की नींव को कमजोर करते हैं. चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करेगा.'
इस घोषणा से वित्तीय बाजारों में हलचल मच गई है. सोमवार को दोपहर के कारोबार में एसएंडपी 500 सूचकांक में 2 प्रतिशत की गिरावट आई. अर्थशास्त्रियों ने चिंता जताई है कि टैरिफ मुद्रास्फीति को बढ़ा सकते हैं और सप्लाई चेन को बाधित कर सकते हैं जिससे उत्तरी अमेरिकी व्यापार संबंधों में और तनाव पैदा हो सकता है.