scorecardresearch
 

कनाडा में 136 करोड़ की कैश और गोल्ड डकैती, 2 भारतीय समेत 6 गिरफ्तार

गोल्ड और कैश चोरी की इस घटना में Air Canada के कुछ कर्मचारियों ने आरोपियों की मदद की थी. इस पर कंपनी ने कहा कि गिरफ्तारियों के ऐलान से पहले एक आरोपी ने कंपनी छोड़ दी और दूसरे को निलंबित कर दिया गया है. मामल अब कोर्ट में है, ऐसे में हम आगे कुछ नहीं कह सकते हैं.

Advertisement
X
कनाडा में चोरी के आरोप में गिरफ्तार लोगों में दो भारतीय मूल के आरोपी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कनाडा में चोरी के आरोप में गिरफ्तार लोगों में दो भारतीय मूल के आरोपी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कनाडा (Canada) के टोरंटो में पिछले साल एयरपोर्ट पर 22.5 मिलियन डॉलर के सोने और कैश की डकैती हुई थी, जो देश के इतिहास में अब तक का गोल्ड चोरी का सबसे बड़ा मामला है. इस केस में अब 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो भारतीय मूल के व्यक्ति भी शामिल हैं. एजेंसी के मुताबिक पील रीजनल पुलिस (PRP) ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों ने मामले में तीन और लोगों के लिए भी वारंट जारी किया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल, 2023 को नकली कागजी कार्रवाई का उपयोग करते हुए एक सुरक्षित भंडारण सुविधा से 22 मिलियन कनाडाई डॉलर से ज्यादा कीमत की सोने की रॉड्स और विदेशी करेंसी ले जाने वाला एक एयर कार्गो कंटेनर चोरी हो गया था. गोल्ड और करेंसी हाल ही में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एयर कनाडा की फ्लाइट पर आए थे.

Air Canada के कर्मचारियों पर भी आरोप

पुलिस का कहना है कि Air Canada के कम से कम दो पूर्व कर्मचारियों ने कथित तौर पर इस चोरी में मदद की थी. उसमें से एक अब हिरासत में है और दूसरे के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. भारतीय मूल के दो व्यक्तियों- परमपाल सिद्धू (54) और अमित जलोटा (40) दोनों को ओंटारियो से अम्माद चौधरी (43), अली रजा (37) और प्रसाद परमलिंगम (35) के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि चोरी की घटना के वक्त सिद्धू एयर कनाडा के साथ काम कर रहा था।

Advertisement

ब्रैम्पटन का 25 वर्षीय व्यक्ति डुरांटे किंग-मैकलीन, हथियारों की तस्करी से संबंधित आरोपों में अमेरिका में हिरासत में है और जांचकर्ता उसके और उसके कानूनी सलाहकार के संपर्क में हैं. पिछले साल दर्ज किए गए अपराध की लंबी जांच के बाद गिरफ्तारियों का ऐलान किया गया.

इसके अलावा, पुलिस ने ब्रैम्पटन के 31 वर्षीय सिमरन प्रीत पनेसर के लिए वारंट जारी किया है, जो चोरी के वक्त एयर कनाडा का कर्मचारी था. 

Air Canada ने क्या कहा?

एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्जपैट्रिक ने कहा कि आज गिरफ्तारियों के ऐलान से पहले एक ने कंपनी छोड़ दी और दूसरे को निलंबित कर दिया गया है. मामल अब कोर्ट में है, ऐसे में हम आगे कुछ नहीं कह सकते हैं. 

जांच में क्या-क्या जब्त किया गया, पुलिस ने क्या कहा?

पील रीजनल पुलिस और एटीएफ ने जांच में कई अहम जानकारी दी है. एटीएफ ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 65 अवैध हथियार थे. बयान में कहा गया है कि पुलिस ने लगभग 89,000 डॉलर की कीमत का एक किलोग्राम सोना भी जब्त किया है. पीआरपी ने 19 से ज्यादा आरोपों वाले नौ व्यक्तियों की पहचान की है और उन पर आरोप लगाए हैं या वारंट जारी किए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कनाडा की ट्रूडो सरकार ने मुसलमानों के लिए उठाया ऐसा कदम, लगने लगा वोट के लिए तुष्टिकरण का आरोप

पील रीजनल पुलिस के प्रमुख निशान दुरईअप्पा ने कहा कि हमारे जांचकर्ताओं ने इस घटना से हुए प्रभाव को पहचाना. हमने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने वाली इस जांच में गिरफ्तारी करने के लिए तुरंत जरूरी फैसले लिए. मैं इस क्रूर अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मिलकर काम करने के लिए हमारे जांचकर्ताओं, एटीएफ और अन्य कानून प्रवर्तन भागीदारों हमारे के द्वारा किए गए काम की सराहना करता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि यह जांच पील रीजनल पुलिस के लिए अहम है. हम इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement