scorecardresearch
 

भ्रष्ट कहने पर भड़के कनाडाई MP जगमीत सिंह, संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों का बताया 'कायर'

कनाडा में संसद भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने एनडीपी नेता जगमीत सिंह को "भ्रष्ट" कहा, जिससे वह भड़क गए. पार्किंग लॉट में पीछा करते हुए पहुंचे प्रदर्शनकारियों में एक को उन्होंने कायर करार दिया और उनके बार-बार पूछे जाने पर कि किसने उनका अपमान किया, किसी ने कबूल नहीं किया.

Advertisement
X
जगमीत सिंह
जगमीत सिंह

कनाडा में संसद भवन के बाहर एनडीपी नेता और सांसद जगमीत सिंह को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी उनका पीछा करते हुए पार्किंग लॉट तक पहुंच गए. वीडियो में दो लोग देखे जा सकते हैं जिनसे वह बहस कर रहे हैं. वे उनसे जस्टिन ट्रूडो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन पर सवाल पूछ रहे थे.

Advertisement

हालांकि, जैसे ही जगमीत सिंह आगे बढ़े, किसी ने उन्हें पीछे से आपत्तिजनक शब्दों के साथ "भ्रष्ट" कह दिया. इस आरोप से नाराज होकर, वह तुरंत वापस मुड़े और प्रदर्शनकारियों से बहस करते देखे गए. उन्होंने प्रत्येक प्रदर्शनकारी की ओर इशारा करते हुए बार-बार पूछा, "किसने कहा?"

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं को टारगेट बनाकर किया जा रहा अटैक', कनाडा की संसद में MP ने उठाया बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले का सवाल

किसने किया अपमान? पूछने पर किसी ने नहीं किया कबूल

हालांकि, किसी ने कबूल नहीं किया कि उनका अपमान किसने किया, लेकिन उन्होंने उनमें से एक को 'कायर' कहा. जैसे ही उन्होंने वापस मुड़ने की कोशिश की, प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, "इस आक्रामकता के साथ, क्या यही कारण है कि आप रूस के साथ युद्ध को चुन रहे हैं?"

Advertisement

हिंसा का समर्थन नहीं करते जगमीत सिंह- एनडीपी

एनडीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि संसद भवन के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारी राजनेताओं, उनके कर्मचारियों और अन्य लोगों को "धमका" रहे हैं और "उन्हें परेशान" कर रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा, "जगमीत सिंह धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते और हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं."

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में आतंकी हमले के लिए ISIS संग साजिश रच रहा था पाकिस्तानी नागरिक, कनाडा से हुआ गिरफ्तार

जगमीत सिंह का पहले भी प्रदर्शनकारियों ने किया अपमान

जगमीत सिंह ने मंगलवार देर रात को एक्स पर इस संबंध में बयान जारी किया. उन्होंने हाल के समय में मिली धमकियों की निंदा की. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हमें धमकियों का सामना करना चाहिए और नफरत को खत्म करना चाहिए." पिछले कुछ सालों में वह प्रदर्शनकारियों के निशाने पर रहे हैं. 2022 में वह ओंडारियो के पीटरबरो में थे, जब प्रदर्शनकारियों ने उनका अपमान किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement