scorecardresearch
 

CAA के विरोध में कनाडा के नेता, कहा- मुस्लिमों से भेदभाव करता है कानून

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने सीएए को भेदभावपूर्ण बताया है.

Advertisement
X
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध (फाइल फोटो)
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध (फाइल फोटो)

Advertisement

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विदेशों में भी विरोध
  • कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने बताया भेदभावपूर्ण

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं देश के बाहर से भी इस कानून पर आवाज उठाई जा रही है. अब विरोध की आवाज कनाडा से भी सामने आई है. कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने सीएए को भेदभावपूर्ण बताया है.

जगमीत सिंह ने ट्वीट कर नागरिकता कानून पर अपना विरोर्ध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार का नया नागरिकता संशोधन कानून जानबूझकर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव करता है. यह गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.

अपने ट्वीट में जगमीत सिंह ने लिखा है कि बढ़ती नफरत और ध्रुवीकरण के समय, सरकारों को लोगों को एकजुट करने के लिए काम करना चाहिए, न कि उन्हें विभाजित करना चाहिए.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र जता चुका है चिंता

हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के बाहर से आवाज उठी हो. इससे पहले कई देश भारत के नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर चुके हैं. अमेरिका भी नागरिकता कानून पर अपनी जिंता जाहिर कर चुका है.

वहीं नागरिकता संशोधन एक्ट पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) भी चिंता जता चुके हैं. परिषद ने कहा था, 'हम चिंतित हैं कि भारत का नया नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 मूल रूप से प्रकृति में भेदभावपूर्ण है. हमें उम्मीद है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट भारत के अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों के साथ कानून की अनुकूलता पर सावधानीपूर्वक विचार करेगा.'

Advertisement
Advertisement