भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रशेखर आर्य ने कनाडा की संसद पार्लियामेंट हिल (Parliament Hill) पर एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान भगवा ध्वज भी फहराया गया, जिस पर ओम बना हुआ था.
मूल रूप से भारत के कर्नाटक में जन्मे चंद्रशेखर का कहना है कि बीते रविवार को आयोजित दिवाली पार्टी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में ओटावा, टोरंटो और मॉन्ट्रियल जैसे शहरों में रहने वाले भारतवंशी शामिल हुए थे.
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मैं कनाडाई संसद में दिवाली पार्टी की मेजबानी कर खुश हूं. हमने इस दौरान भगवा झंडा भी फहराया, जिस पर ओम लिखा हुआ था. सबसे अधिक खुशी की बात है कि कनाडा में इस महीने हिंदू हेरिटेज मंथ घोषित किया गया है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी लोगों, स्वयंसेवियों और कलाकारों का दिल से आभार.
चंद्रशेखर आर्य ने कहा कि ओटावा, ग्रेटर टोरंटो एरिया, मॉन्ट्रियल और कई अन्य जगहों से लोगों ने दिवाली पार्टी में हिस्सा लिया. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए कनाडा के 67 हिंदू और भारतीय मूल के कनाडाई संगठनों ने मदद की.
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बढ़ा है. इसी तनाव के बीच कनाडाई संसद में दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है. निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया और जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनियक को भी निष्कासित कर दिया था.
दोनों देशों में क्यों है तनाव?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 19 सितंबर को कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीते कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर और भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय तौर पर जांच कर रही है.