कनाडा सरकार ने बुधवार को 'अपने नागरिकों' को देश के कुछ हिस्सों में जाने पर सावधानी बरतने की भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया है. सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि मुझे भारत की ट्रैवल एडवाइजरी के बारे में जानकारी मिली है. लेकिन, मैं कहना चाहता हूं कि कनाडा एक सुरक्षित देश है.
दरअसल, मोदी सरकार ने बुधवार को कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों खासकर छात्रों के लिए एक एडवाजरी जारी की थी. इसमें कहा गया कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणित अपराधों और हिंसा को देखते हुए वहां मौजूद या जाने का विचार कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है. कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें, जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं. भारत का उच्चायोग या वाणिज्य दूतावास कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा.
'कनाडा ने नागरिकों से कहा, हर समय बेहद सतर्क रहें'
भारत की इस एडवाइजरी के बाद कुछ घंटे बाद ही कनाडा सरकार की तरफ से बयान आया. इससे पहले मंगलवार को कनाडाई सरकार ने अपने नागरिकों से उच्च स्तर की सावधानी बरतने का आग्रह किया था. नागरिकों से कहा गया था कि कुछ सुरक्षा और संरक्षा संबंधी चिंताएं हैं या स्थिति तेजी से बदल सकती हैं. हर समय बेहद सतर्क रहें. स्थानीय मीडिया पर नजर रखें. स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. सलाह में भारत में रहने वाले नागरिकों को सुझाव दिया गया कि अगर ऐसा करना सुरक्षित है तो देश छोड़ने के बारे में सोचें.
'पन्नू ने भारतीय हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी'
इससे पहले खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो जारी कर सनसनी फैलाई थी. उसने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को धमकी दी और वहां रहने वाले हिन्दुओं से कनाडा छोड़ने को कहा. वीडियो में पन्नू ने कहा, जो लोग ना सिर्फ भारत का समर्थन करते हैं, बल्कि खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन कर रहे हैं. उन्हें तुरंत कनाडा छोड़ देना चाहिए. आतंकी पन्नू की धमकी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई थी.
'कनाडा ने अपने नागरिकों से कहा था- जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचें'
इससे पहले कनाडाई सलाहकार ने संघीय क्षेत्र का जिक्र करते हुए नागरिकों से अपील की थी. उन्होंने अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद भारत में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की सभी यात्रा से बचने की अपील की थी. कनाडाई सलाहकार ने कहा था, जहां अलगाववादी 1989 से भारतीय शासन से लड़ रहे हैं. हालांकि हाल के वर्षों में आतंकवादी हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है. वहां आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है.
'दोनों देशों के बीच बढ़ गया टकराव'
दोनों देशों के बीच कूटनीतिक टकराव मंगलवार को तब शुरू हुआ, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास विश्वसनीय सबूत हैं कि जून में सरे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निजार की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संभावित संलिप्तता थी. हालांकि, भारत ने आरोपों का खंडन किया है और उन्हें बेतुका और प्रेरित बताया है.
Moj ने अपने प्लेटफॉर्म से कनाडाई गायक शुभ के गाने हटाए
वहीं, बुधवार को एक प्राइवेट इंटरटेनमेंट कंपनी BookMyShow ने कनाडाई गायक शुभनीत सिंह का भारत दौरा रद्द करने की घोषणा की. इधर, शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Moj ने अपने प्लेटफॉर्म से कनाडाई गायक और खालिस्तान समर्थक शुभ के गाने हटा दिए हैं. कंपनी ने बयान में कहा, MoJ एक गौरवान्वित भारतीय ब्रांड है, जो एक जीवंत रचनाकार समुदाय को बढ़ावा देने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है. हमारे मूल्यों के अनुरूप विभाजनकारी कंटेंट का प्रचार करने वाले किसी भी कलाकार के लिए हमारे मंच पर कोई जगह नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने अपनी इन- ऐप म्यूजिक लाइब्रेरी से कलाकार शुभ के गाने हटा दिए हैं. हम अपने समुदाय को खुशी के पल प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, जो हमारी दुनिया को दर्शाते हैं.