कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ के मामले ने एक बार फिर हेट क्राइम के मामले को सुर्खियों में ला दिया. हिंदुओं की पवित्र किताब भगवद गीता के नाम पर रखे गए इस पार्क में रविवार को तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. लेकिन अब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पार्क में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की गई थी. इस संबंध में ब्रैम्पटन के मेयर ने बकायदा ट्वीट कर मामला स्पष्ट किया.
पार्क में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई
बैम्पटन के श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की खबरों के बाद अब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि श्री भगवद गीता पार्क में कोई तोड़फोड़ नहीं की गई. पुलिस का कहना है कि चूंकि पार्क का हाल ही में उद्गाटन किया गया है, तो ऐसे में पार्क की नेमिंग सेरेमनी के लिए अस्थाई साइनबोर्ड का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन रविवार को इस अस्थाई साइनबोर्ड को हटा दिया गया.
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट कर बताया कि पार्क में तोड़फोड़ की कल की रिपोर्टों के बाद हमने इसकी जांच में फुर्ती दिखाई. हमें पता चला है कि पार्क का स्थाई साइनबोर्ड लगाए जाने तक बिल्डर ने एक ब्लैंक साइनबोर्ड लगाया था, जिसे कल रिप्लेस किया गया. हम इस मामले को अपने संज्ञान में लाए जाने के लिए समुदाय के आभारी हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि ब्रैम्पटन सुरक्षित है.
पुलिस का कहना है कि पार्क के स्थाई साइनबोर्ड या किसी अन्य स्ट्रक्चर में तोड़फोड़ के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
पार्क में तोड़फोड़ की खबरों पर भारतीय उच्चायोग ने की थी निंदा
इससे पहले ऐसी खबरें थी कि कनाडा के ब्रैम्पटन के श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की गई है. इसके बाद ब्रैम्पटन के हिंदू समुदाय में रोष देखा गया. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर इसकी निंदा की.
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, हम ब्रैम्पटन के श्री भगवद गीता पार्क में हेट क्राइम की कड़ी निंदा करते हैं. हम कनाडा प्रशासन और पील पुलिस से इस मामले में जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं.
ब्रैम्पटन के श्री भगवद गीता पार्क में की गई तोड़फोड़ में यहां लगे साइनबोर्ड को तोड़ दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए. पहले शहर के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के लिए हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है.
उन्होंने यह भी कहा था कि अब इस मामले को पील रीजनल पुलिस (Peel Regional Police) को सौंप दिया गया है. पार्क प्रशासन इस साइनबोर्ड को दुरुस्त करने पर काम कर रहा है.
हाल ही में पार्क का अनावरण हुआ था
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हाल ही में इस पार्क को दस लाख डॉलर की लागत में तैयार किया गया था. इस पार्क को 90 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. पार्क में कृष्ण और अर्जुन के अलावा कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां लगी हुई हैं. पार्क में गरबा समारोह की व्यवस्था के लिए स्थान तय किया गया है. इसके अलावा बास्केटबॉल और योग करने की सुविधा भी है.