रूस के हमलों से डर पर भागे यूक्रेन के लोगों की मदद करने और बढ़ते शरणार्थी संकट को दूर करने के लिए कनाडा अपने 150 सैनिकों को पोलैंड भेजेगा. कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन सैनिकों में ज्यादातर पोलैंड में बने रिसेप्शन सेंटर्स में यूक्रेनी शरणार्थियों को तत्काल देखभाल पहुंचाने में सहायता करेंगे. उन्होंने मीडिया को बताया कि कनाडाई सशस्त्र बलों के सदस्य मानवीय सहायता के लिए पोलैंड के नेतृत्व वाली टास्क फोर्स की भी मदद करेंगे और कनाडा में यूक्रेनियों को फिर से बसाने में मदद करेंगे.
46 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ा
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, 24 फरवरी से शुरू हुए रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन के 4.6 मिलियन से अधिक लोग अपने पड़ोसी देश भाग गए. इनमें से आधे से अधिक ने पोलैंड में शरण ले रखी है.
$951 मिलियन की आर्थिक मदद का वादा
कनाडा ने अन्य पश्चिमी देशों की तरह रूस पर व्यापक आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. साथ ही यूक्रेन को सैन्य और मानवीय सहायता भेजी है. इसने यूक्रेन को सीधे तौर पर $951 मिलियन से अधिक की मदद का वादा किया है. इसके अलावा ऋण सहायता में $1.6 बिलियन (कैनेडियन डॉलर) तक की पेशकश की है.
अस्थायी निवास के लिए बनाई योजना
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो की लिबरल सरकार ने यूक्रेनियन और उनके परिवारों के लिए एक अस्थायी निवास के लिए वीजा आवेदन की एक विशेष योजना भी बनाई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कनाडा ने 6 अप्रैल तक अस्थायी प्रवास के लिए 30,000 से अधिक आवेदनों को मंजूरी दी थी.
यूएस देगा $800 मिलियन के हथियार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि उनका प्रशासन यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मदद देगा. इसमें सैन्य मदद भी शामिल है. यूक्रेन को भारी हथियार और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. इसके बाद उन्होंने कहा, रूस डोनबास में हमले तेज करने की योजना बना रहा है, ऐसे में अमेरिका यूक्रेन को वह हर संभव मदद देगा, जिससे वह अपनी रक्षा कर सके.