scorecardresearch
 

वर्जिन लड़कियां, बेहोशी की दवा और खौफ में लोग... जब खूबसूरत कपल की बर्बरता से सहम गए दो शहर

कहानी ऐसे दंपति की जिन्होंने मिलकर तीन लड़कियों के साथ रेप किया, टॉर्चर दिया और बाद में उन्हें मार डाला. दोनों ने इस दौरान रेप और टॉर्चर के वीडियो भी बनाए. आखिर कौन था वो दंपति और क्यों ये सब करता था? कैसे आरोपी पति-पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़े? चलिए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से...

Advertisement
X
पॉल और कार्ला (फाइल फोटो)
पॉल और कार्ला (फाइल फोटो)

अक्टूबर 1987... टोरंटो का स्कारबोरो शहर (Scarborough, Toronto)... 17 साल की कार्ला लीन होमल्का (Karla Leanne Homolka) एक पेट शॉप में नौकरी करती थी. उसी दौरान एक रेस्टोरेंट में उसकी मुलाकात 22 साल के पॉल केनेथ बर्नार्डो (Paul Kenneth Bernardo) से हुई.

Advertisement

पॉल बर्नाडो यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में पढ़ता था. वह देखने में काफी हैंडसम था. इसलिए पहली ही नजर में कार्ला को उससे प्यार हो गया. वहीं, पॉल को भी कार्ला काफी अच्छी लगी. नतीजा ये हुआ कि दोनों ने उसी रात एक होटल बुक किया और एक दूसरे के साथ फिजिकल रिलेशन बना लिए.

इसके बाद दोनों एक दूसरे से अक्सर मिलने लगे. हालांकि, दोनों की उम्र में पांच साल का फर्क था. बावजूद इसके दोनों के बीच काफी अच्छी बोंडिंग बन गई. उसी दौरान स्कारबोरो शहर में एक रेपिस्ट की दहशत फैली हुई थी. लोगों ने उस रेपिस्ट को स्कारबोरो रेपिस्ट का नाम दिया था. वो अक्सर रात के समय सड़कों पर लड़कियों का पीछा करता. फिर मौका मिलते ही उनके साथ रेप करता.

Daily Mail के मुताबिक, वो रेपिस्ट कोई और नहीं, बल्कि पॉल बर्नार्डो ही था. हालांकि, किसी को भी उसकी इस करतूत की जानकारी नहीं थी. उसकी गर्लफ्रेंड कार्ला को भी नहीं. उसके लिए पॉल एक परफेक्ट मैच था. अक्सर फिजिकल रिलेशन बनाते समय पॉल कार्ला के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करता. लेकिन कार्ला इसमें उसका विरोध करने के बजाय उसे सपोर्ट करती.

Advertisement

पुलिस ने रेपिस्ट का स्केच किया जारी
उधर, उस दौरान स्कारबोरो शहर में रेप के 12 मामले सामने आ चुके थे. क्योंकि पॉल हमेशा रात के समय लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. इसलिए उसकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल था. लेकिन पुलिस ने कुछ विक्टिम्स की मदद से एक स्केच जारी किया. जिसके बाद पॉल के कुछ दोस्तों ने पुलिस को बताया कि यह तस्वीर उनके दोस्त पॉल की तरह मिलती है.

पुलिस ने फिर रेप के मामलों की जांच के लिए पॉल समेत कई अन्य संदिग्धों को पुलिस स्टेशन बुलाया और उनसे डीएनए सैंपल लिए. पॉल ने भी बिना किसी झिझक के पुलिस को अपना डीएनए सैंपल दे दिया. डीएनए उस वक्त फोरेंसिक साइंस में बिल्कुल नई चीज थी. पुलिस ने कई सैंपलों के साथ पॉल का डीएनए सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया. लेकिन रिपोर्ट आने में काफी वक्त लगना था.

सेंट कैथरीन में बढ़ गए रेप के मामले
इसके बाद पॉल अपनी गर्लफ्रेंड कार्ला को लेकर सेंट कैथरीन चला गया. वहां वे कार्ला के घर में रहने लगे. उधर स्कारबोरो शहर में तो रेप होना बंद हो गए. लेकिन सेंट कैथरीन में अब रेप के मामले सामने आने लगे. सेंट कैथरीन पुलिस ने इन रेप केस को स्कारबोरो रेप केस से जोड़कर नहीं देखा. जो कि पुलिस की बहुत बड़ी भूल थी. लेकिन पुलिस ने जांच जारी रखी.

Advertisement

पॉल को पसंद थीं कुंवारी लड़कियां
उधर, कार्ला के पैरेंट्स को पॉल इतना पसंद आ गया था कि वे उससे अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए राजी हो गए. दोनों की शादी की तारीख तय कर दी गई. पॉल हमेशा कार्ला से कहता कि उसे कुंवारी लड़कियां बहुत पसंद हैं और वह उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता है. कार्ला उसके प्यार में इतनी पागल थी कि वह भी इस बात के लिए उसका सपोर्ट करती.

हैरानी की बात तो ये थी कि पॉल ने जब कार्ला को बताया कि उसे उसकी 15 वर्षीय बहन टैमी होमल्का (Tammy Homolka) पसंद है और वह उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाता चाहता है. तो कार्ला ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. उल्टा उसने तय कर लिया कि वह आने वाले क्रिसमस में अपनी बहन को ही पॉल को गिफ्ट कर देगी.

कार्ला ने अपनी ही बहन के साथ की घिनौनी करतूत
हुआ भी ऐसा ही. 24 दिसंबर 1990. टैमी होमल्का के 16वें बर्थडे से कुछ दिन पहले कार्ला अपनी पेट शॉप से जानवरों को बेहोश करने की दवा चोरी करके लाई. कार्ला के पैरेंट्स जब सो गए. तो दोनों ने टैमी को घर के बेसमेंट में ड्रिंक्स के लिए इन्वाइट किया. टैमी भी वहां चली गई. फिर कार्ला ने अपनी बहन की ड्रिंक में नींद की गोली मिला दी. फिर वो ड्रिंक उसने टैमी को दे दी. टैमी ने जैसे ही वो ड्रिंक पी वह बेहोश हो गई.

Advertisement

फिर कार्ला और पॉल ने टैमी के साथ रेप करना शुरू कर दिया. दोनों ने उसकी वीडियो भी बनाई. टैमी की कहीं नींद ना खुल जाए इसलिए कार्ला ने उसके मुंह में हैलोथेन लगा दी. जिससे कि चाह कर भी टैमी जल्दी होश में न आ पाए. लेकिन थोड़ी ही देर बाद टैमी को उल्टियां होने लगीं. यह देखकर पॉल और कार्ला के होश उड़ गए. फिर उन्होंने सारे सबूत मिटाए और 911 पर कॉल कर दिया. टैमी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तीन घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई.

लेकिन इस बात की पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई. क्योंकि कार्ला और पॉल ने यह बोलकर पैरेंट्स को अपनी बातों में फंसा लिया कि टैमी की मौत ड्रग के ओवरडोज से हुई है.

पोर्ट डलहौजी शिफ्ट हो गए पॉल-कार्ला
टैमी की मौत के बाद कार्ला और पॉल उस घर को छोड़कर कुछ ही दूर पोर्ट डलहौजी के एक बंगले में शिफ्ट हो गए. दोनों ने फिर 14 जून 1991 के दिन एमएम रॉबिनसन्स स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा लेस्ली महाफी (Leslie Mahaffy) को अपना अगला शिकार बनाया. जब वह स्कूल के बाद अपने दोस्तों के साथ घर लौटी तो उस समय काफी रात हो गई थी.

Advertisement

दरअसल, उस दिन स्कूल में कुछ दिन पहले रोड एक्सीडेंट में मारे गए कुछ छात्रों के लिए शोक सभा रखी गई थी. इसी कारण घर आने में लेस्ली लेट हो गई. घर का दरवाजा बंद था इसलिए उसने सोचा कि क्यों न वो अपनी दोस्त के घर जाकर ही सो जाए.

लेकिन तभी रास्ते में पॉल भी वहां से गुजर रहा था. उसने लेस्ली को अकेला देखा तो गाड़ी रोककर उससे बात करने लगा. कहा कि चलो मैं तुन्हें छोड़ देता हूं. जैसे ही लेस्ली गाड़ी के पास आई तो पॉल ने कपड़े से उसका मुंह बंद करके दोनों हाथ बांध दिए. फिर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और अपने घर ले गया.

24 घंटे तक लेस्ली के साथ किया गया रेप
वहां पॉल और कार्ला ने 24 घंटे तक लेस्ली के साथ रेप और मारपीट की. दोनों ने इसकी भी वीडियो बनाई. फिर बाद में उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद पॉल ने उसके शव के टुकड़े करके सीमेंट के बैग में डालकर उन्हें 18 किलोमीटर दूर जाकर नदी में फेंक दिया. 

पॉल और कार्ला की हुई शादी
वहीं, पॉल और शादी की तारीख भी आ गई. 29 जून 1991 को दोनों ने शादी कर ली. उसी दिन नदी में कुछ लोगों को सीमेंट के बैग मिले और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. कई दिनों की मशक्कत के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. उधर स्कारबोरो में भी पॉल का डीएनए सैंपल टेस्ट नहीं हुआ था.

Advertisement

15 साल की क्रिस्टीन को बनाया अगला शिकार
घटना को 10 महीने बीत गए. फिर तारीख आई 16 अप्रैल 1992... सेंट कैथरीन शहर... हॉलीक्रॉस सेकंडरी स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा क्रिस्टीन फ्रेंच (Kristen French) हमेशा की तरह अपने स्कूल से घर पैदल जा रही थी. उसका घर स्कूल से महज 15 मिनट की दूरी पर था. फ्रेंच के पास एक कार आकर रुकी. इसमें पॉल और कार्ला सवार थे. कार्ला ने फ्रेंच को पता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया. जैसे ही फ्रेंच उसके पास गई. पॉल ने पीछे से उस पर हमला कर दिया और उसे कार में डाल दिया.

फिर दोनों फ्रेंच को लेकर अपने घर आ गए. उन्होंने उसके साथ भी वहीं सब किया जो पहले वाली लड़कियों के साथ किया था. लेकिन इस बार क्रिस्टीन के माता-पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो क्रिस्टीन का शव 30 अप्रैल को एक गड्ढे में पड़ा मिला.

यह बात पूरे शहर में फैल गई कि दो स्कूल की लड़कियों के साथ इस तरह की हैवानियत की गई और पुलिस अब तक कातिल को पकड़ नहीं पाई है. शहर में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था. दोनों लड़कियों का केस सुलझाने के लिए ग्रीन रिबन टास्क बनाई गई. इसी दौरान एक शख्स सामने आया. उसने बताया कि इन सब हत्याकांड के पीछे उसका दोस्त पॉल हो सकता है. लेकिन उसके पास इसका कोई सबूत नहीं था.

Advertisement

पॉल-कार्ला के बीच होने लगीं लड़ाइयां
पुलिस ने बस नाम मात्र के लिए पॉल से पूछताछ की. क्योंकि पॉल और कार्ला का कोई क्रिमिनल बैकराउडं नहीं था. और न ही उनके खिलाफ कोई सबूत पुलिस को मिला था. लेकिन जब से पुलिस ने पॉल से पूछताछ की थी, तभी से दंपति के बीच एक डर पैदा हो गया था. उनके बीच अब लड़ाइयां होने लगीं. झगड़ा इतना बढ़ा कि पॉल ने एक दिन कार्ला पर जानलेवा हमला कर दिया.

जिसके बाद कार्ला अपने माता-पिता के घर चली गई. कार्ला की मां ने इसकी तहरीर पुलिस को दी और पॉल के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा दिया. कार्ला जानती थी कि अगर जांच हुई तो कहीं वो वीडियो टेप्स भी पुलिस के हाथ न लग जाएं जो दोनों ने लड़कियों के साथ रेप करते समय बनाए थे. फिर उनका भंडाफोड़ हो सकता था.

कार्ला ने रखी पुलिस के सामने डील
उधर, पुलिस ने पॉल को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अगले दिन उसे जमानत पर छोड़ दिया. वहीं, तीन हफ्ते बाद आखिरकार टोरंटो पुलिस ने 26 महीने से पड़े पॉल के डीएनए सैंपल को चेक किया तो पाया कि उसका डीएनए सैंपल रेपिस्ट के डीएनए सैंपल से मैच कर गया है. कार्ला तक जब यह बात पहुंची तो उसने पुलिस के सामने अपने वकील के जरिए एक डील रख दी.

वकील ने कहा कि अगर कार्ला पुलिस का साथ दे तो क्या उसकी सजा कम हो सकती है. पुलिस इस बात को मान गई. इस डील को 'डील विद द डेविल' भी कहा जाता है. फिर कार्ला ने पॉल के बारे में सब कुछ पुलिस को बता दिया और सबूत ढुंढवाने में भी उनकी मदद की.

कोर्ट में दोनों को पेश किया गया. जिसके बाद पॉल को आजीवन कारावास और कार्ला को 12 साल की सजा सुनाई गई. लेकिन जब वीडियो सामने आए तो शहर के लोगों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि कार्ला को भी उतनी ही सजा मिलनी चाहिए जिनती पॉल को मिली है. क्योंकि इस घिनौने कृत्य में दोनों बराबर के हिस्सेदार थे.

12 साल बाद रिहा हुई कार्ला, पॉल अभी भी जेल में
12 साल बाद यानि 4 जुलाई 2005 को कार्ला जेल से रिहा हो गई फिर उसने किसी दूसरे शख्स से शादी कर ली. उसके तीन बच्चे हैं. लेकिन कार्ला अब अकेली ही रहती है. जबकि, कार्ला के तीनों बच्चे उसके पति के साथ रहते हैं. वहीं पॉल अभी भी जेल में है.

जानकारी के मुताबिक, 2015 में जेल में रहते हुए पॉल ने एक किताब लिखी. 'A Mad World Order'. यह बुक Amazon पर दो हफ्तों तक खूब बिकी. लेकिन लोगों के विरोध के बाद इस बुक को वहां से हटा दिया गया.

Advertisement
Advertisement