scorecardresearch
 

भारत के खिलाफ साजिश पर दो टूक... पन्नू की धमकी पर कनाडाई हिंदू संगठन ने ट्रूडो को लिखी चिट्ठी

भारत और कनाडा के बीच बढ़ती तल्खी के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी है. पन्नू की धमकी को लेकर कनाडाई हिंदुओं ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में पन्नू के बयानों के मद्देनजर चिंता व्यक्त की गई है और पन्नू के बयानों को हेट क्राइम के तौर पर दर्ज करने की अपील की गई है.

Advertisement
X
कनाडाई हिंदू संगठन ने पीएम ट्रूडो को लिखी चिट्ठी
कनाडाई हिंदू संगठन ने पीएम ट्रूडो को लिखी चिट्ठी

भारत और कनाडा के बीच बढ़ती तल्खी के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी है. पन्नू की धमकी को लेकर कनाडाई हिंदुओं  ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में पन्नू के बयानों के मद्देनजर चिंता व्यक्त की गई है और पन्नू के बयानों को हेट क्राइम घोषित करने की अपील की गई है. 

Advertisement

कनाडाई हिंदू संगठन 'हिंदू फॉरम कनाडा' ने पन्नू के बयानों पर चिंता व्यक्त करते हुए मिनिस्टर ऑफ पब्लिक सेफ्टी डोमिनिक लेब्लेन को ये चिट्ठी लिखी है. इसमें जस्टिन ट्रूडो और एनडीपी नेता जगमीत सिंह से गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी को हेट क्राइम घोषित करने की मांग की है. 

पत्र में कहा गया है, कनाडा का हिंदू समुदाय गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दिए गए हालिया बयानों के संबंध में अपनी गहरी चिंताओं पर आपका ध्यान तत्काल अनुरोध करते हैं. हम अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लें, क्योंकि यह सीधे कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से हमारी चिंता और बढ़ गई है. 

हिंदू संगठन ने अपने पत्र में लिखा, पन्नू ने अपनी और अपने खालिस्तानी सहयोगियों के विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है, वे ऐसे लोगों को टारगेट करना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं. ऐसे में कनाडा की सरकार को इसकी गंभीरता को कम नहीं आंकना चाहिए. हमें उम्मीद है कि कनाडाई प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्रवाई करेंगे. इतना ही नहीं पत्र में कहा गया है कि क्या पन्नू के इस बयान को अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में लिया जाएगा. 

Advertisement

पन्नू ने दी कनाडाई हिंदुओं को धमकी

दरअसल, कनाडा और भारत में बढ़ते तनाव के बीच खालिस्तानी अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडाई हिंदुओं को धमकी देते हुए भारत लौटने के लिए कहा है. 'कनाडा छोड़ो हिंदुओं, भारत जाओ' नाम से वायरल हो रहे एक वीडियो में पन्नू ने कहा, भारत-कनाडाई हिंदुओं, आपने कनाडा और कनाडाई संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को अस्वीकार कर दिया है. आपकी मंजिल भारत है. कनाडा छोड़ो, भारत चले जाओ.'

कनाडा और भारत के बीच बढ़ा तनाव

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून में हत्या हो गई थी. हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में संभावित तौर पर भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया है. इसके बाद से दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में और तनाव पैदा हो गया. भारत ने मंगलवार को कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए उसे बकवास और निहित स्वार्थों से प्रेरित बताया. साथ ही भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के जवाब में कनाडा के भी एक वरिष्ठ राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement