दुनिया भर के अस्पतालों ने इलाज से असंतुष्ट मरीजों की कई शिकायतें झेली होंगी. मगर ये मामला नायाब है. कनाडा के एक आदमी ने एक अस्पताल पर इल्जाम लगाया है कि इसके डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मेरा लिंग छोटा कर दिया. इस बंदे के मुताबिक लिंग छोटा हो जाने से मैं सेक्स नहीं कर पाया और इसके चक्कर में मेरी शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गई है.
मसला यूं है कि ये शख्स जुलाई 2011 में अपनी पत्नी के साथ सेक्स कर रहा था. इस शख्स को परप्लेजिक नाम की बीमारी थी. इसमें कमर से नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाता है. तो सेक्स के दौरान उसका लिंग जख्मी हो गया. वह इलाज के लिए अस्पताल गया. नर्स ने उसके लिंग की जांच नहीं की.
चूंकि जांच ठीक से नहीं हुई थी, इसलिए डॉक्टर ठीक से उसकी चोट का अनुमान नहीं लगा सके. उन्हें लगा कि इस शख्स को सदमा लगा है. कुछ हफ्ते बाद जब तकलीफ बढ़ी तो फिर से जांच हुई. इसमें पता चला कि उसके लिंग में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद उसे हालात में सुधार के लिए सर्जरी करवानी पड़ी. इस शख्स का दावा है कि सर्जरी के बाद उसके लिंग पर हमेशा के लिए एक निशान बन गया. इतना ही नहीं मुकदमे में दावा किया गया है कि सर्जरी के चलते उसके लिंग की लंबाई भी एक इंच कम हो गई. इस आदमी का कहना है कि इस चिकित्सकीय लापरवाही के चलते वह अगले दो साल तक सेक्स नहीं कर पाया और आखिर में उसकी पत्नी उसे छोड़ चली गई.
कनाडा की एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मॉन्ट्रियल के इस शख्स ने कहा, जब मेरे पैरों ने जवाब दे दिया था, तब भी जिंदगी इतनी बेकार नहीं हुई थी, जितनी इस हादसे के बाद हो गई.