कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या ने संसद को संबोधित करते वक्त अपनी मातृ भाषा कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल किया. चंद्र आर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. चंद्रा आर्या ने खुद भी वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, यह पहली बार है जब भारत से बाहर दुनिया के किसी भी देश की संसद में कन्नड़ भाषा बोली गई हो.'
उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए खुशी जताई कि वे कनाडा की संसद में अपनी मातृ भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने इसे 5 करोड़ कन्नड़ भाषियों के लिए गर्व का पल बताया. इतना ही नहीं उन्होंने कुवेम्पु कवि की लिखी कविता की लाइनें भी पढ़ीं, ''आप जहां भी रहो, जैसे भी रहो हमेशा एक कन्नडिगा रहो.
I spoke in my mother tongue (first language) Kannada in Canadian parliament.
This beautiful language has long history and is spoken by about 50 million people.
This is the first time Kannada is spoken in any parliament in the world outside of India. pic.twitter.com/AUanNlkETT— Chandra Arya (@AryaCanada) May 19, 2022
कन्नड़ भाषा का लंबा इतिहास- चंद्रा आर्या
चंद्रा आर्या ने ट्वीट कर लिखा, मैंने कनाडा की संसद में मातृ भाषा कन्नड़ में संबोधन दिया. इस खूबसूरत भाषा का लंबा इतिहास है. इसे करीब 5 करोड़ लोग बोलते हैं. यह पहला मौका है, जब देश के बाहर दुनिया के किसी देश की संसद में कन्नड़ भाषा बोली गई हो.
उधर, कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने वीडियो शेयर कर कनाडा के सांसद चंद्र आर्या की तारीफ की है. चंद्रा आर्या 2015 में पहली बार कनाडा में सांसद चुने गए थे. वे 2019 में दोबारा सांसद बने.