कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो परिवार समेत अपनी सात दिवसीय दौरे पर आज (शनिवार) नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर उनका यह दौरा सामने आया है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कनाडाई पीएम का यह पहला दौरा है. इससे पहले साल 2012 में कनाडा के पीएम ने भारत का दौरा किया था.
जस्टिन त्रूदो की इस यात्रा का मकसद भारत और कनाडा के बीच कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. इस दौरान अच्छी नौकरियां पैदा करने को लेकर समझौता होने की उम्मीद है. भारत रवाना होने से पहले कनाडाई पीएम ने ट्वीट कर बताया कि उनका यह दौरा अच्छी नौकरियों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.
Wheels up for India and a busy visit, focused on creating good jobs and strengthening the deep connection between the people of our two countries. 🇨🇦🇮🇳 pic.twitter.com/Jg6UmL9y4S
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 16, 2018
जस्टिन त्रूदो दिल्ली के अलावा आगरा, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई का दौरा करेंगे. रविवार को जस्टिन त्रूदो आगरा जाएंगे और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे. इसके बाद वह अमृतसर का दौरा करें और स्वर्ण मंदिर जाएंगे. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद होंगे.
इससे पहले पिछले साल अप्रैल में भारत दौरे के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सज्जन से मिलने से मना कर दिया था. हरजीत सज्जन भारतीय मूल के हैं. इसके अलावा कनाडाई पीएम कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. जस्टिन त्रूदो अपने समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे.
इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते और करार होने की उम्मीद है. कनाडा के पीएम ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट कर बताया कि उनका यह दौरा अच्छी नौकरियों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.
कनाडाई PM जस्टिन त्रूदो का पूरा कार्यक्रम
- कनाडा के पीएम जस्टिन त्रूदो रविवार सुबह नौ बजे विमान से आगरा को रवाना होंगे और 10:40 बजे ताजमहल पहुंचें.
- त्रूदो रविवार को दोपहर 02:45 बजे रवाना होंगे और 03:35 बजे दिल्ली वापस पहुंचेंगे.
- सोमवार को सुबह 08:30 बजे कनाडाई पीएम अहमदाबाद को रवाना होंगे. वह सुबह 10:05 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- इसके बाद जस्टिन त्रूदो अहमदाबाद से शाम 05:10 बजे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. वह शाम 06:30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- कनाडाई पीएम त्रूदो मंगलवार को दोपहर बाद 03:15 बजे दिल्ली स्थित ताज महल पैलेस में आयोजित होने वाले कनाडा-इंडिया बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे.
- कनाडाई पीएम बुधवार को सुबह 08:00 बजे विमान से अमृतसर के लिए रवाना होंगे. कनाडाई पीएम 10:30 बजे श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे. वह स्वर्ण मंदिर जाएंगे और माथा टेकेंगे. दोपहर 01:10 बजे दिल्ली को वापस होंगे.
- गुरुवार को जस्टिन त्रूदो दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक कंक्लेव में होने वाली कनाडा-इंडिया बिजनेस मीटिंग में हिस्सा लेंगे.
- कनाडाई पीएम त्रूदो शुक्रवार सुबह 09:00 बजे राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन में शामिल होंगे. इसके बाद 09:30 बजे राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
- कनाडाई पीएम शुक्रवार सुबह 10:15 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.
- कनाडाई पीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे.