scorecardresearch
 

किंग चार्ल्स से ट्रंप की शिकायत करेंगे ट्रूडो, मुलाकात से पहले क्या बोले?

कनाडा के प्रधानमंत्री सोमवार को ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने वाले है. इस मुलाकात में वो कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकी पर बात करेंगे. किंग चार्ल्स कनाडा के राष्ट्रध्यक्ष भी हैं और ट्रंप की धमकी पर चुप्पी को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है.

Advertisement
X
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो किंग चार्ल्स से मिलने वाले हैं (Photo- Reuters)
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो किंग चार्ल्स से मिलने वाले हैं (Photo- Reuters)

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी से बेहद चिंतित हैं जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका में शामिल कर उसे अपना 51वां राज्य बनाने की बात कही है. अपनी इसी चिंता को लेकर वो ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने वाले हैं. सोमवार को हो रही इस मुलाकात में माना जा रहा है कि ट्रूडो ट्रंप की धमकी को किंग चार्ल्स के समक्ष रखेंगे.

Advertisement

कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की ट्रंप की धमकी पर ब्रिटिश किंग ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. इसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई है. 

रविवार को लंदन में ट्रूडो ने कहा कि वो राजा से मुलाकात के दौरान कनाडाई लोगों के हितों की बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'कनाडा के लोगों के लिए इस वक्त अपनी संप्रभुता और एक देश के रूप में स्वतंत्र रहने के अलावा कोई बात महत्वपूर्ण नहीं है. '

किंग चार्ल्स का डोनाल्ड ट्रंप को न्योता

ब्रिटिश किंग चार्ल्स कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष हैं क्योंकि कनाडा पूर्व औपनिवेशिक देशों के ब्रिटिश कॉमनवेल्थ का सदस्य है. कनाडा में राजशाही के खिलाफ काफी कम नाराजगी देखने को मिलती है लेकिन ट्रंप की धमकी पर राजा की चुप्पी से कनाडा के लोग नाराज हैं.

किंग चार्ल्स ने रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को स्कॉटलैंड (यूनाइटेड किंगडम का हिस्सा) आने का न्योता भी दिया है.

Advertisement

निवर्तमान प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले महीने कहा था कि कनाडा को अपने में समाहित करने की ट्रंप की बात कोई मजाक नहीं बल्कि सही बात है. उन्होंने कहा था कि ट्रंप की नजर कनाडा के प्राकृतिक संसाधनों पर है.

ट्रंप ने बार-बार कहा है कि अगर कनाडा 51वां अमेरिकी राज्य बनने के लिए राजी हो जाए तो यह उसके लिए अच्छी बात होगी.

किंग चार्ल्स क्यों हैं कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष?

कनाडा कभी ब्रिटेन का उपनिवेश हुआ करता था जो 1867 में आजाद हुआ. आजादी के बाद कनाडा एक संप्रभु देश बना और ब्रिटिश अंपायर के तहत उसकी अपनी सरकार बनी. 1949 में ब्रिटिश अंपायर कॉमनवेल्थ के रूप में सामने आया जिसमें ब्रिटेन से आजाद हुए देश अपनी मर्जी से शामिल हुए. भारत भी 56 सदस्य देशों वाले कॉमनवेल्थ का सदस्य है.

कनाडा कॉमनवेल्थ का सदस्य होने के साथ-साथ Commonwealth Realms का भी हिस्सा है. यह कॉमनवेल्थ देशों का एक ग्रुप है जिनके राष्ट्राध्यक्ष ब्रिटिश किंग चार्ल्स हैं. Commonwealth Realms में कनाडा समेत 15 देश शामिल हैं. ब्रिटेन के अलावा हर Commonwealth Realms देश में किंग चार्ल्स का प्रतिनिधित्व एक गवर्नर जनरल करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement