कनाडा (Canada) में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्टडी परमिट की तादाद सीमित किए जाने के एक महीने बाद, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान आया है. ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार 2025 से अप्रवासी संख्या में कटौती करेगी और कंपनियों के लिए सख्त नियम बनाएगी कि वे स्थानीय लोगों को काम पर क्यों नहीं रख पाएंगे.
पीएम ट्रूडो ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हम कनाडा में कम अस्थायी विदेशी कर्मचारी रखने जा रहे हैं. हम कंपनियों के लिए सख्त नियम ला रहे हैं, जिससे वे पहले यह साबित कर सकें कि वे कनाडाई कर्मचारियों को क्यों नहीं रख सकते हैं."
कनाडा सरकार के इस कदम से अप्रवासियों के लिए नौकरी पाना और देश में बसना और भी मुश्किल हो जाएगा.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा सरकार के एक सूत्र ने बताया कि देश में 2025 में 395,000 नए स्थायी निवासी आएंगे, 2026 में 380,000 और 2027 में 365,000 नए स्थायी निवासी आएंगे, जो इस वर्ष के 485,000 से कम है. सूत्र ने कहा कि 2025 में अप्रवासियों की तादाद करीब 30 हजार घटकर 300,000 के आस-पास रह जाएगी.
देश में बढ़ रहे मकान के दाम
कनाडा ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बीते दिनों में अप्रवासियों का स्वागत किया है, लेकिन हाल के वर्षों में ट्रूडो सरकार को कनाडाई नागरिकों के दबाव का सामना करना पड़ा है क्योंकि अधिक अप्रवासियों के बसने की वजह से आवास की कीमतें बढ़ रही हैं.
कई कनाडाई लोग दो साल पहले शुरू हुई ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से आवास संकट से जूझ रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, समस्या को और भी जटिल बनाने वाले अप्रवासियों की आमद है, जिसने देश की आबादी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. इससे आवास की मांग और कीमतें और बढ़ गई हैं.
सर्वेक्षणों के मुताबिक, आबादी का एक बढ़ता हुआ हिस्सा मानता है कि कनाडा में बहुत ज्यादा अप्रवासी हैं और उम्मीद है कि यह मुद्दा अक्टूबर 2025 से पहले होने वाले संघीय चुनाव तक सुर्खियों में रहेगा.
यह भी पढ़ें: कनाडा: चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद जस्टिन ट्रूडो से नाराज हैं सांसद
स्टूडेंट परमिट में होगी कटौती
ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार इस साल 35 फीसदी कम इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट देगी और उन्होंने आव्रजन प्रणाली का गलत उपयोग करने वाले लोगों पर नकेल कसने की भी बात कही है.
ट्रूडो ने यह भी कहा कि 2025 में इंटरनेशनल स्टडी परमिट की तादाद में अतिरिक्त 10 फीसदी की कमी की जाएगी. सरकार के मुताबिक, कनाडा 2025 में 437,000 स्टजी परमिट जारी करने का प्लान बना रहा है, जो 2024 में जारी किए गए 485,000 परमिट से 10 फीसदी कम है. यह संख्या 2026 में भी वही रहेगी. 2023 में, कनाडा ने 509,390 और 2024 के पहले सात महीनों में 175,920 परमिट को मंजूरी दी.
इससे पहले जनवरी में, सरकार ने अगले दो साल के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी पर एक सीमा की घोषणा की थी, जिसकी वजह से 2023 की तुलना में 2024 में छात्रों की संख्या में 35 फीसदी की कमी आने का अनुमान है. हाल के महीनों में, ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने जनमत सर्वेक्षणों में गिरावट देखी है क्योंकि जस्टिन ट्रूडो बढ़ते आव्रजन को लेकर भारी दबाव में हैं, जिससे देश की आवास और सामाजिक सेवाओं पर असर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: कनाडा के दो गैंगस्टर्स ने ट्रूडो को किया बेनकाब, रिपुदमन मर्डर केस में कुबूला गुनाह