पाकिस्तान में दो भाई ऐसे हैं जो इंसान का मांस खाने के दोषी पाए गए हैं. वहां के अखबार 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने यह खबर दी है. अखबार के अनुसार भक्कर जिले के दरया खान नाम की जगह में रहने वाले दो भाई फरमान और आरिफ आदमखोर हैं और उनमें से एक अभी पुलिस की हिरासत में है.
बताया जाता है कि इन दो भाइयों को पहले भी इंसानी मांस खाने के आरोप में पकड़ा गया था. अप्रैल 2011 में उन्हें इंसानी मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वे उस समय स्थानीय कब्रगाह से लाशें निकालकर उसके हिस्से खा लेते थे. उन लोगों ने कम से कम 150 लाशों को निकाल कर उनके हिस्से खा लिए थे.
इन दोनों को गिरफ्तार करके मुकदमा चलाया गया लेकिन पाकिस्तान में इस तरह की हरकत के लिए किसी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है. इसलिए उन पर दूसरी धाराओं के तहत मुकदमा चला. उन्हें दो साल की कैद की सजा दी गई और 50,000 रुपए जुर्माना भी लगाया. दोनों भाइयों को मियांवाली जिला जेल में रखा गया था. वहां से छूटने के बाद वे अपने इलाके में वापस आ गए. हालांकि वे जेल में कम अस्पताल में ज्यादा रहे क्योंकि वहां उनका मानसिक इलाज किया जा रहा था.
बाद में पुलिस को शिकायत मिली तो उसने उनके घर छापा मारा जहां एक बच्चे का सिर मिला. पुलिस ने आरिफ को फौरन गिरफ्तार कर लिया. फरमान भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.