इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को श्रृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों में कम से कम 21 लोग मारे गए और 82 अन्य घायल हो गए हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक सूत्र ने दी.
सूत्र ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि पूर्वी बगदाद में हमला उस समय हुआ, जब सुबह में करीब एक साथ सात कारों को बम से उड़ा दिया गया. सूत्र ने बताया कि पूर्वी बगदाद के सदर सिटी जिले में एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें एक नागरिक की जान गई और नौ अन्य घायल हो गए. वहीं, इसी इलाके में हुए एक अन्य कार बम विस्फोट में दो लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.
सूत्र ने बताया कि पूर्वी बगदाद में जमीला के पास के जिले में एक अन्य बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक नागरिक मारा गया और 10 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, बलादियात जिले में कार में हुए अन्य बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 10 अन्य लोग घायल बताए गए हैं.
पूर्वोत्तर बगदाद के उर जिले में एक चौराहे पर कार में विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. वहीं, दक्षिणी बगदाद के अमील जिले में एक कार बम विस्फोट में एक नागरिक घायल हो गया.