scorecardresearch
 

तुर्की सीमा के पास सीरियाई शहर में कार में बम विस्फोट से 8 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

घटना स्थल के पास अपने परिवार के साथ खरीदारी कर रहे यासीन शलाबी ने कहा, 'विस्फोट के वक्त बाजर में खरीदारों की भारी भीड़ थी.' किसी संगठन ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस शहर में काफी समय से इस तरह की घटना नहीं हुई थी. विस्फोट में घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

तुर्की सीमा के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले सीरियाई शहर अज़ाज़ में एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में शनिवार को एक कार विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह विस्फोट मुस्लिम महीने रमज़ान के दौरान रोज़ा खोलने के बाद देर रात खरीदारी के दौरान हुआ. लोग इफ्तार के बाद बाजार में खरीदारी के लिए निकले थे, तभी विस्फोट हुए और 7 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

घटना स्थल के पास अपने परिवार के साथ खरीदारी कर रहे यासीन शलाबी ने कहा, 'विस्फोट के वक्त बाजर में खरीदारों की भारी भीड़ थी.' किसी संगठन ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस शहर में काफी समय से इस तरह की घटना नहीं हुई थी. विस्फोट में घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

मुख्य रूप से अरब आबादी वाले विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिम में निवासियों और विद्रोहियों को लंबे समय से कुर्द नेतृत्व वाले वाईपीजी पर संदेह है. ये उत्तर-पूर्व सीरिया और उत्तरी सीरिया में यूफ्रेट्स के पूर्व में बड़े पैमाने पर क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं. अन्य लोग असद के प्रति वफादार समूहों को दोषी मानते हैं. वाईपीजी ने ऐसे दावों का खंडन किया है.

निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. ऑब्जर्वेटरी की तरफ से जानकारी दी गई है कि विस्फोट स्थल पर कई एम्बुलेंस और बचावकर्मी मौजूद थे. ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी के पास सीरिया के अंदर एक पूरा नेटवर्क है.

Live TV

Advertisement
Advertisement