scorecardresearch
 

अफगानिस्‍तान: काबुल में विस्फोट, 10 मरे

अफगानिस्तान के काबुल में बुधवार भीषण विस्फोट के साथ गोलीबारी की आवाजें सुनी गई. आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट पुलिस मुख्यालय सहित बेहद कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में सुना गया था.

Advertisement
X
काबुल विस्‍फोट
काबुल विस्‍फोट

अफगानिस्तान के काबुल में बुधवार भीषण विस्फोट के साथ गोलीबारी की आवाजें सुनी गई. आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट पुलिस मुख्यालय सहित बेहद कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में सुना गया. इस विस्‍फोट में 10 लोगों के मारे जाने की भी खबर है.

Advertisement

विस्फोट की यह आवाज वजीर अकबर खान जिले में स्थित एएफपी के कार्यालय में सुनी गई जबकि गोलीबारी की आवाज फ्रांसीसी दूतावास के पास सुनी गई थी.

पहली रिपोर्ट में विस्फोट के स्थान में पुलिस मुख्यालय, राष्ट्रीय खुफिया मुख्यालय और आंतरिक मंत्रालय के समीप के क्षेत्र को बताया गया है. एक राजनयिक सूत्र ने बताया, ‘दोपहर के करीब हमने तेज धमाके की आवाज सुनी और फिर हमने ग्रीन जोन के पास गोलियां चलने की भी आवाज सुनी.’

नाटो के इंटरनेशनल सिक्योरिटी असिस्टेंस फोर्स के एक प्रवक्ता ने विस्फोट और गोलीबारी होने की पुष्टि की लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी आईएसएएफ की संलिप्तता नहीं थी और इस वक्त वे विस्फोट के कारणों अथवा घायलों के बारे में अनभिज्ञ हैं.

काबुल लगातार तालिबानी लड़ाकों के निशाने पर रहा है जो हामिद करजई सरकार और नाटो समर्थकों के खिलाफ युद्ध छेड़ता रहता है. 17 दिसंबर को हुए ताजा हमले में एक तालीबानी कार बम ने काबुल में अमेरिकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और कम से कम 15 लोग घायल हुए थे.

Advertisement

18 सितंबर को एक आत्मघाती कार बम से 12 लोगों की जानें गई थीं जिसमें आठ दक्षिण अफ्रीकी नागरिक भी शामिल थे.

Advertisement
Advertisement