scorecardresearch
 

इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर कार बम हमले, 66 की मौत

इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर सोमवार को हुए कार बम हमलों तथा शहर परिषद के मुख्यालय और एक थाने को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की घटनाओं में 66 लोग मारे गए.

Advertisement
X
बम हमले में क्षतिग्रस्त कार
बम हमले में क्षतिग्रस्त कार

इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर सोमवार को हुए कार बम हमलों तथा शहर परिषद के मुख्यालय और एक थाने को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की घटनाओं में 66 लोग मारे गए.

Advertisement

तीर्थयात्रियों की हत्या से देश में गुटीय हिंसा के और गहराने का खतरा बढ़ गया है तथा शहर परिषद के मुख्यालय और एक थाने पर आतंकियों द्वारा किए गए हमलों से यह पता चलता है कि आतंकवादी अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाले स्थलों को भी निशाना बनाने में सक्षम हैं.

सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के दक्षिण में राशिद इलाके में शिया तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर दो कार बम हमले किए गए. इनमें कम से कम 22 लोग मारे गए और 52 अन्य घायल हो गए.

सुन्नी आतंकवादी और अलकायदा से जुड़े लोग अक्सर इराक की बहुसंख्यक आबादी शियाओं को निशाना बनाते हैं. इसी तरह अन्य जगहों पर भी हमले हुए और इस हिंसा में 66 लोगों की जान चली गई.

Advertisement
Advertisement