इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर सोमवार को हुए कार बम हमलों तथा शहर परिषद के मुख्यालय और एक थाने को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की घटनाओं में 66 लोग मारे गए.
तीर्थयात्रियों की हत्या से देश में गुटीय हिंसा के और गहराने का खतरा बढ़ गया है तथा शहर परिषद के मुख्यालय और एक थाने पर आतंकियों द्वारा किए गए हमलों से यह पता चलता है कि आतंकवादी अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाले स्थलों को भी निशाना बनाने में सक्षम हैं.
सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के दक्षिण में राशिद इलाके में शिया तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर दो कार बम हमले किए गए. इनमें कम से कम 22 लोग मारे गए और 52 अन्य घायल हो गए.
सुन्नी आतंकवादी और अलकायदा से जुड़े लोग अक्सर इराक की बहुसंख्यक आबादी शियाओं को निशाना बनाते हैं. इसी तरह अन्य जगहों पर भी हमले हुए और इस हिंसा में 66 लोगों की जान चली गई.