अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा घायल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी दूतावास के पास एक कार में यह धमाका हुआ. धमाके के बाद इलाके में धुंआ छा गया और कार से आग की लपटें उठने लगीं. धमाके में मरने वाले लोगों में एक विदेशी भी शामिल है.
बता दें कि इसके पहले 7 अगस्त को पुलिस ट्रेनिंग अकादमी के पास हुए धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से ज्यादातर, ट्रेनी कैडेट थे. इसके बाद 10 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाके में चार लोगों की मौत हो गई थी.