बंगाल की खाड़ी में एक निजी चार्टर्ड रूसी मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार चार लोगों के चालक दल में से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें पायलट भी शामिल है. दुर्घटना के बाद तट के पास मौजूद मछुआरों ने दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से एक शख्स को अस्पताल में मृत बताया गया.
उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटना
नागर विमानन अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरने के तुरंत बाद तट से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान मछलियां लेकर कॉक्स बाजार से पश्चिमी जेसोर जिला जा रहा था.
एक इंजन हो गया था खराब
हवाई अड्डे के प्रबंधक साधन कुमार ने कहा, ‘दुर्घटना से पहले पायलट ने हमें संदेश भेजा और बताया कि विमान के दो इंजनों में एक खराब हो गया है. हमने उसके आपात स्थिति में उतरने के लिए हवाई अड्डे पर तैयारी की, लेकिन विमान यहां नहीं लौट पाया.’
विमान में चारों यूक्रेनवासी थे
मछलियों को ले जाने के लिए इस विमान की सेवा पर लेने वाली ट्रू एविएशन मालवाहन नामक निजी मालवाहक सेवा कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में चारों यूक्रेनवासी थे. तट के पास मछुआरों ने उनमें से दो को बचाया और उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया.
उन्होंने बताया कि उनमें विमान के फ्लाइट इंजीनियर कुलीसान एंड्रीय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि फ्लाइट नेवीगेटर व्लोदीमीर कुल्टानोव को बेहतर इलाज के लिए चट्टगांव भेज दिया गया.
वायुसेना , नौसेना, तटरक्षक बल और अग्निशमन के बचावकर्मी मछुआरों के साथ बचाव में जुट गए और उन्होंने बाद में एन-26 परिवहन विमान से पायलट मुराड गाफरोव, सह पायलट इवान पाट्रोव के शव निकाले.