उत्तरी जापान के बंदरगाह पर मालवाहक जहाज समुद्र तट से टकराकर दो हिस्सों में टूट गया. यह जानकारी जापान के कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को दी. कोस्टगार्ड के मुताबिक, जहाज के टूटने के चलते इसका तेल 24 किमी तक समुद्र में फैल गया.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, कोस्ट गार्ड ने जहाज में सवार सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया. क्रिमसन पोलारिस (Crimson Polaris) नाम का ये जहाज समुद्र तट से टकराने के बाद दो हिस्सों में टूट गया. घटना बुधवार को हचिनोहे बंदरगाह पर हुई.
लकड़ी की चिप्स लेकर जा रहा था जहाज
39 हजार टन वजन का ये जहाज लकड़ी के चिप्स लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि जहाज तट के पास समुद्र के पानी की गहराई कम होने के चलते इसमें फंस गया. हालांकि, यह थोड़ी देर में निकल तो गया, लेकिन इसमें एक क्रैक आ गया. बाद में जहाज यहीं से दो टुकड़ों में टूट गया.
अधिकारी तेल रिसाव को रोकने की कोशिश में जुटे हैं. साथ ही लीक हुए तेल की मात्रा की भी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि तेल के बहने से पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा. बताया जा रहा है कि जहाज में सवार सभी क्रू मेंबर्स चीन और फिलीपींस के थे. जहाज का टूटा हुआ टुकड़ा तट से करीब 4 किमी दूर है.