मॉडल से फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला बनी कार्ला ब्रूनी सारकोजी ने एक साक्षात्कार में समलैंगिक विवाह को कानूनी रूप देने की फ्रांस की विवादास्पद योजना का समर्थन किया है.
उन्होंने वोग पत्रिका को दिये साक्षात्कार में यह बात कही है. पत्रिका के दिसंबर अंक के लिए दिये अपने साक्षात्कार में ब्रूनी ने स्वीकार किया कि वह समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर अपने पति के विचार से सहमत नहीं हैं.