scorecardresearch
 

कार्ला ब्रूनी ने समलैंगिक विवाह का समर्थन किया

मॉडल से फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला बनी कार्ला ब्रूनी सारकोजी ने एक साक्षात्कार में समलैंगिक विवाह को कानूनी रूप देने की फ्रांस की विवादास्पद योजना का समर्थन किया है.

Advertisement
X
कार्ला ब्रूनी सारकोजी
कार्ला ब्रूनी सारकोजी

Advertisement

मॉडल से फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला बनी कार्ला ब्रूनी सारकोजी ने एक साक्षात्कार में समलैंगिक विवाह को कानूनी रूप देने की फ्रांस की विवादास्पद योजना का समर्थन किया है.

उन्होंने वोग पत्रिका को दिये साक्षात्कार में यह बात कही है. पत्रिका के दिसंबर अंक के लिए दिये अपने साक्षात्कार में ब्रूनी ने स्वीकार किया कि वह समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर अपने पति के विचार से सहमत नहीं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement