अफगानिस्तान में अमेरिकी एयरबेस पर शनिवार को हमाल हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. नाटो से हमले की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी सूचना मिलते ही मेडिकल टीमों और फोर्स प्रोटेक्शन को मौके पर भेजा गया है.
बाग्राम एयरबेस पर हमला सुबह करीब 5.30 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां रॉकेट से हमला किया गया है.
दो दिन में दूसरा हमला
आपको बता दें कि बीते दो दिनों में इस तरह का ये दूसरा हमला है. गुरुवार की रात उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमला किया गया था. इस हमले में दो कार बमों का इस्तेमाल किया गया था. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे कुंदुज प्रांत में इस महीने अमेरिका की तरफ से किए गए उस हमले का बदला बताया है, जिसमें करीब 32 नागरिकों की मौत हो गई थी.
किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी
हालांकि शनिवार को एयरबेस में धमाका कैसे हुआ, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है और फिलहाल किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.