रूस के कैदी जेल के सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन की खातिर घूस देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने एक बिल्ली को अपने इस जुर्म में सहभागी बनाया है.
उत्तरी रूस की एक जेल में गश्त दे रहे सुरक्षाकर्मियों ने दीवार पर एक बिल्ली देखी. बिल्ली कुछ लेकर जा रही थी. नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि बिल्ली के पेट में टेप से मोबाइल फोन चिपकाए गए थे.
फेडरल प्रिजन सर्विस ने बताया कि यह घटना उत्तरपूर्व मास्को के कोमी प्रोविंस के सिकितकार शहर की है. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि बिल्ली कैसे कैदियों तक मोबाइल फोन गिराने वाली थी.